विजीलैंस ने रिश्वत लेने के मामलों में 18 कर्मचारियों और 4 प्राईवेट व्यक्तियों को किया काबू

SHO-caught-taking-bribe-vigilance

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान मई महीने में अलग-अलग तरह के रिश्वतखोरी के 12 मामलों में 18 सरकारी कर्मचारियों और 4 प्राईवेट व्यक्तियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया, जिसमें पुलिस, खनन और स्वास्थ्य विभाग के 3-3 कर्मचारी शामिल हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए चीफ़ डायरैक्टर-कम-डी.जी.पी. विजीलैंस ब्यूरो पंजाब श्री बी.के. उप्पल ने कहा कि ब्यूरो ने इस अवधि के दौरान सरकारी कर्मचारियों और अन्य लागों के दरमियान हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए ठोस प्रयास किए गए हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि ब्यूरो ने मई महीने के दौरान विभिन्न अदालतों में विजीलैंस द्वारा 13 मुकदमों में चालान दाखि़ल किए गए। इस समय के दौरान भ्रष्टाचार के मामलों की पूरी गहराई के साथ जांच के लिए 5 विजीलैंस पड़ताल भी दर्ज की गई हैं। इसके अलावा विजीलैंस पड़ताल के आधार पर 8 नए मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here