कैप्टन सरकार गरीबों का मजाक उड़ाना बंद करे और ज़रूरतमंदों को नौकरियां दे: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिस तरह कैप्टन सरकार अपनी सरकार बचाने के लिए नियमों को ताक पर रखकर जद्दो-जहिद कर रही है, उसका अन्दाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेसी विधायकों के लडक़े जो करोड़पति परिवार से सम्बन्ध रखते हैं, उन्हें नौकरियों पर लगाया जा रहा है। कैप्टन सरकार यह भूल गई है जो सफाई कर्मचारी शहर को स्चच्छ रखते हैं, जिन्हें नौकरियों की ज़रूरत है, उनकी बात न मानकार कांग्रेसी विधायकों के लडक़ों को नौकरियां दी जा रही हैं। इसकी जितनी भी भर्तसना की जाये कम है। यह विचार जि़ला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने संघर्ष कमेटी की बैठक में व्यक्त किये।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि कैप्टन सरकार ने आंतकवाद पीडि़तों, बेरोजग़ार नौजवानों, 84 के दंगा पीडि़तों जिन्हें नौकरियों की बहुत ज़रूरत है, उनके आवेदनों को रद्द कर दिया गया। जिन्होंने कोई आवेदन नहीं किया, जिन्हें नौकर की ज़रूरत नहीं, जो करोड़पति हैं, उन्हें सिर्फ इसलिए नौकरियां दी जा रही है कि वो कांग्रेसी हैं और उन्होंने कांग्रेस के प्रति वफादारी की है इसलिए उन्हें पुरस्कृृत किया जा रहा है। कर्मवीर बाली ने कहा कि कैप्टन सरकार गरीबो का मजाक उड़ाना बंद करे और ज़रूरतमंदों को नौकरियां दें और अपना तुगलकी फरमान वापिस लेते हुये नौकरियां रद्द करे। इस अवर पर बलविंदर कुमार, निर्मल सिंह, उत्तम सिंह, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here