कांग्रेस की फोगिंग से भाजपा को जुकाम:एडवोकेट मरवाहा

congress 9-10-15-कहा, डेंगू मच्छर कांग्रेस और भाजपा को देख कर नहीं काटता – विरोध की बजाए समर्थन में आए भाजपा-
होशियारपुर, 9 अक्टूबर: शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से फागिंग क्या करवानी शुरू की गई भाजपा को तो जैसे जुकाम ही हो गया है। इसीलिए तो वे कांग्रेस पर राजनीति का आरोप लगाते हुए कांग्रेस द्वारा की जा रही फोगिंग का विरोध करके राजनीति को जन्म दे रही है। उक्त बात ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक में ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अकाली-भाजपा सरकार में भाजपा के मंत्री सुरजीत कुमार जियाणी के पास स्वास्थ्य मंत्रालय है और उसी विभाग की रिपोर्ट है कि होशियारपुर में डेंगू के 243 केस पाए गए हैं। विभाग की रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाता है कि डेंगू पर काबू पाने के लिए किस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस को फोगिंग अपने कार्यालय तक सीमित रखने की बात कहने वाले भाजपा नेताओं ने लगता है अपने घरों तक ही फोगिंग को सीमित रखा है तभी तो शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरवाहा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा करवाई जा रही फोगिंग राजनीतिक स्टंट नहीं है बल्कि जनता की जरूरत है। विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने जो प्रयास किया है उसका जनता को काफी लाभ मिल रहा है और जनता उनके इस प्रयास को काफी सराह रही है। मीडिया इंचार्ज सुमेश सोनी ने कहा कि वैसे भी जो मच्छर है वह यह देख नहीं काटता कि कौन कांग्रेस से संबंधित है और कौन भाजपा से। इसलिए यह जरुरी है कि इस मुसीबत की घड़ी में सभी एकजुट होकर डेंगू को दूर भगाने के प्रयास करें ताकि जनता को इस नामुराद बीमारी से छुटकारा मिल सके। इस मौके पर महासचिव एडवोकेट लवकेश ओहरी, विधानसभा युवा इंका अध्यक्ष नवप्रीत सिंह रिहल, पूर्व सेवादल प्रधान मनदीप सिंह, अल्पसंख्यक सैल के प्रधान जैसम मैथ्यू, कमल भट्टी, रवि शर्मा, नरिंदर सेठी, हरीश बिट्टू, राजीव नरूला, नवदीप ओहरी, अविनाश कुमार, गौरव शर्मा, कुलदीप सिंह, आशीष वर्मा, सन्नी, चेतन उप्पल, एडवोकेट प्रभजोत सिंह, दीपक नैय्यर, चेतन अरोड़ा, राहुल सियाल सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here