कोरोना काल में डाक्टर्ज का योगदान अविस्मरणीय-शास्त्री

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज कमाही देवी के गांव बह चूहड में स्थित हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित सुदामा मैहता अस्पताल में डाक्टर्ज दिवस पर विशेष समारोह आयोजित किया गयाप्रबंधक कैप्टन रामपाल शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा के जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री तथा समाज सेवी शाम मुरारी विशेष रूप में उपस्थित रहेइस अवसर पर अस्पताल के सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गयाइस अवसर पर शास्त्री ने कहा कि वर्तमान में डॉक्टरी ही एक ऐसा पेशा है, जिस पर लोग विश्वास करते हैं। इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी डॉक्टरों पर है। डॉक्टर्स डे स्वयं डॉक्टरों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि यह उन्हें अपने चिकित्सकीय प्रैक्टिस को पुनर्जीवित करने का अवसर देता है। 

Advertisements

भाजपा जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बुुुरे दौर में भारतीय डाक्टरों और वैज्ञानिकों ने जो महान देशभक्त योद्धाओं की तरह रात दिन अथक परिश्रम से मानवता की सेवा की है वह एक मिसाल हैशाम मुरारी ने अपने संबोधन में कहा मानवता की सेवा करते हुए असंख्य डाक्टरों ने अपने जीवन को जोखिम में डाला और कइयों ने सर्वोत्तम बलिदान भी दिया आज इस दिन सभी को नमन और कृतज्ञता व्यक्त करते हैंइस अवसर पर राजिंदर चावला, डॉ अमृतप्रीत कौर, डॉ निधि शर्मा, डॉ हरप्रीत कौर, डॉ राहुल भल्ला, दलवीर सिंह एक्सरे विभाग, नवदीप शर्मा फार्मासिस्ट,मंगत राम, रघुनाथ सहाय उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here