वार्ड नं 38 में दुकानदार व आस-पास के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर, प्रशासन से समस्या जल्द हल करवाने की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के वार्ड नं 38 में शीतला माता मंदिर के दुकानदारों व मोहल्ला निवासियों ने पीने वाले पानी में सीवरेज का पानी आने से खासे परेशान है। इस संबंधी भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने कहा कि वार्ड नं 38 शीतला माता मंदिर के पास उनकी दुकान हैं तथा वहां पर पीने वाले पानी में सीवरेज का पानी मिल जाने से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से गंदे पानी की समस्या चली आ रही है और आस-पास के लोग गंदा पानी पीकर बीमार भी पड़ रहे हैं। सुरेश भाटिया बिट्टू ने कहा कि कितनी शर्म की बात है बाजार वाले वही गंदा पानी पी रहे हैं और वही पानी शिव मंदिर में लगे शिवलिंग पर चढ़ाते हैं।

Advertisements

बिट्टू भाटिया व आस-पास के दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने इस समस्या के बारे में वार्ड के पार्षद को भी अवगत करवाया, लेकिन किसी ने भी इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि गंदा पानी पीने से अगर कोई बीमारी फैल गई तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन होगी। उन्होंने नगर निगम के सभी अधिकारियों व मेयर से भी अपील की है इस समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए। इस अवसर पर अश्विनी गैंद, सतपाल भाटिया, कमल आनंद, पवन कुमार, प्रदीप मेहता, दीपक खन्ना, मोहित कुमार, यशपाल, करन सेठी, अजय शर्मा, सुरिंदर कुमार, राजू महेंद्रू, सतविंदरवीर, बंटू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here