फ्रांस की अदालत ने भारत सरकार की 20 संपत्तियों को जब्त करने का दिया आदेश

फ्रांस:(द स्टैलर न्यूज़)। फ्रांस की अदालत ने भारत सरकार की 20 संपत्तियो को जब्त करने का आदेश दिया है। फ्रांस की एक मध्यस्थता अदालत ने दिसंबर में भारत सरकार को आदेश दिया था कि वह केयर्न एनर्जी को 1.2 अरब डालर से अधिक का ब्याज और जुर्माना चुकाए। पर भारत देश ने फ्रांस की सरकार को कोई जुर्माना नही चुकाईया। जानकारी अनुसार जिसके कारण फ्रांस की सरकार ने भारत सरकार को जुर्माना चुकानें का आदेश दिया है। भारत सरकार ने आदेश दिया था कि वह केयर्न एनर्जी को 1.2 अरब डालर से अधिक का ब्याज चुकायें, पर भारत सरकार ने इस आदेश को स्वीकार नहीं किया। केयर्न एनर्जी एकमात्र ऐसी कंपनी थी।

Advertisements

जिसके खिलाफ सरकार ने पूर्व प्रभाव से कर वसूलने की कार्रवाई की थी। न्यायाधिकरण में मामला लंबित रहने के दौरान सरकार ने वेदांत लिनिटेड में केयर्न की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। जिसके कारण करीब 1,140 करोड़ रुपये का लाभांश जब्त कर लिया और 1,590 करोड़ रुपये का कर रिफंड नहीं दिया । जिस दौरान केयर्न एनर्जी को पूर्व प्रभाव से कर मामले मे जीत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here