चौहाल स्कूल में प्रिंसिपल वैशाली चड्डा के मार्गदर्शन में लगाया किताबों का लंगर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल द्वारा प्रिंसिपल वैशाली चड्डा के मार्गदर्शन में किताबों का लंगर लगाया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी सरदार गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी राकेश कुमार तथा डीएम साइंस सुखविंदर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बच्चों को किताबें वितरित करते हुए कहा कि किताबें बच्चों के हाथों में भी अच्छी लगती है, इसलिए शिक्षा विभाग ने किताबों का लंगर लगाने का फैसला किया है ताकि अधिक से अधिक बच्चे लाइब्रेरी में पड़ी किताबों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि करोना काल के चलते बच्चे स्कूलों में नहीं आ रहे इसलिए स्कूल के अध्यापक गांव गांव जाकर किताबों का लंगर लगा रहे हैं ताकि बच्चे अपनी पसंद की किताबें हासिल कर सकें।

Advertisements

उन्होंने कहा कि किताबों में छुपा ज्ञान हासिल करके बच्चे देश तथा समाज की तरक्की मे अहम योगदान डाल सकते हैं। किताबें ही बच्चों की असली मित्र है। जिस बच्चे को किताबों के साथ प्रेम हो जाता है वह जीवन में कभी भी असफल नहीं होता। इससे पहले किताबों के लंगर में पहुंचने पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी का स्टाफ सदस्यों के साथ स्वागत किया तथा उन्हें लाइब्रेरी में पड़ी किताबों के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर संदीप कुमार सूद अंकुर शर्मा, सुनीता, सुखवंत सिंह, अवतार सिंह, मुकेश कुमार,लेक्चरर बलविंदर कौर, अशोक कालिया, लवजिंदर सिंह ,आकाशदीप कौर, परमजीत कौर, दलजीत कौर, रितु वर्मा ,रजनीश डडवाल अश्वनी कुमार तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here