पौधे लगाने से ही जीवन हो सकेगा सुरक्षित: जेपी गुप्ता

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। स्टेट बैंक आफ इंडिया  के रीजनल मैनेजर जेपी गुप्ता व समूह स्टाफ ने बैंक का स्थापना दिवस मनाया। बैंक के स्टाफ ने सिविल अस्पताल होशियारपुर में मेडिकेटेड पौधे लगाए व बैंक की तरफ से जनहित में चलाई स्कीमों के बारे में जानकारी दी। रीजनल मैनेजर जेपी गुप्ता ने कहा कि बारिश का मौसम पौधा लगाने के लिए विशेष तो है ही, अन्य समय में भी सभी को पौधा लगाना चाहिए। जीवन में पौधे का महत्व तो होता ही है। मृत्यु के बाद भी लकड़ी की आवश्यकता होती है। इससे भी सीख लेनी चाहिए। ऐसे में व्यक्ति को कम से कम अपने लिए एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पौधा लगने से कम हो रहे पेड़ों की समस्या खत्म होगी। पौधे हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं। पर्यावरण संरक्षण व हरियाली लाने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर मानवता व समाज की भलाई के लिए तैयार रहता है।बैंक मैनेजर प्रीतम दास ने कहा कि आज के दौर में तरह-तरह के इंडस्ट्रीज लग रहे हैं। सड़क व बड़े-बड़े भवन बन रहे हैं, लेकिन पौधरोपण के लिए योजना नहीं होती। इसके लिए लोगों को जागरूकहोना होगा। पौधे नहीं होंगे तो जीवन समाप्त हो जाएगा। प्रदूषित हो रहे वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। इस अवसर पर एसएमओ जसविंदर सिंह , आरके बली चीफ मैनेजर, प्रदीप प्रेशर चीफ मैनेजर, प्रीतमदास बैंक मैनेजर, डॉक्टर उपकार सिंह, डॉक्टर सरबजीत सिंह, डॉक्टर मनप्रीत कौर इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here