प्रवीण पलियाल बने रोटरी मिड टाऊन के प्रधान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन के इंस्टालेशन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें इंस्टालेशन आफिसर के तौर पर रोटेरीयन पास्ट ड्रिस्ट्रिक्ट गर्वनर अरुण जैन, मुख्य मेहमान, रो. डा. अविनाश राय खन्ना, गेस्ट आफ ऑनर, जस्टिस  तलविन्द्र सिंह, दिल्ली हाई कोर्ट विशेष तौर पर शामिल हुये। इस अवसर पर प्रैजि़डेंट 2020-21 रोटेरीयन गोपाल कृष्ण वासूदेवा ने अपने वर्ष में विशेष योगदान देने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रो. पास्ट ड्रिस्ट्रिक्ट गर्वनर अरुण जैन ने कालर बदल कर रो. प्रवीण पलियाल को वर्ष 2021-22 के लिए प्रधान मनोनीत किया।

Advertisements

प्रैजि़डेंट प्रवीण पलियाल ने वर्ष 2021-22 की टीम की धोषणा की जिसमें रो. वरिन्द्र चोपड़ा सचिव, रो. डी. पी. कथूरिया कोषाध्यक्ष, मनोज आहरी कार्यपालक सचिव, सुरेश अरोड़ा उप प्रधान, माधव चन्द्र सारजेंट आफ आर्म, सतीश गुप्ता को फांऊडेशन व इंटरनैशनल चेयर नियुक्त किया गया तथा अन्य कार्यकारिणी कमेटियों की धोषणा की गई। प्रधान प्रवीण पलियाल ने कहा कि अगामी वर्ष मे क्लब समाज कल्याण सेवा कार्यों में और भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा। क्लब अपन परमानेंट प्रोजेक्ट आई कार्नियल ट्रांसप्लांट जिसमें मुफ्त कार्नियल ट्रांसप्लांट व दवाईयां दी जाती हैं को और भी आगे लेकर जायेगा। मुख्य मेहमान रो. डा. अविनाश राय खन्ना जी ने क्लब के समाज कल्याण कार्यों की प्रशंसा की जिसमें आई कार्नियल ट्रांसप्लांट को अति उत्तम सेवा से सराहा । रो. पास्ट ड्रिस्ट्रिक्ट गर्वनर अरुण जैन ने रोटरी इंटरनैशनल की दुनिया भर में इन रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा समाज कल्याण कार्यों की जानकारी दी। जस्टिस तलविन्द्र सिंह, दिल्ली हाई र्कोट ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा की और आने वाली नई टीम को बधाई व आर्शीवाद दिया।

प्रोग्राम के अंत में सभी मेहमानों को क्लब की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रो. सतीश गुप्ता, प्रवीण पब्बी, डी.पी. कथूरीया, संजीव ओहरी, राजेश गुप्ता, संजीव शर्मा, मनोज ओहरी, एल.एन. वर्मा, रोहित चोपड़ा, जगमीत सेठी, जतिन्द्र कुमार, विक्रम शर्मा, अशोक शर्मा, अवतार सिंह, जोगिन्द्र सिंह, रोटरी सदस्य परिवार सहित शामिल हुए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here