हलका चब्बेवाल की तरक्की ही है मेरा सपना: विधायक डा. राज कुमार

होशियारपुर/चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। चब्बेवाल की तरक्की ही मेरा सपना है तथा इसे पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह विचार विधायक डा. राज कुमार ने उस समय कहे जब वह गांव अहिराणा खुर्द में टाइलों से बन रही गली के निर्मान कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। यह गली लगभग 20 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रही है। गौरतलब है कि यह गली मेन रोड से गुलूकोज़ फैक्ट्री से आगे गुज्जरों के डेरे व यहां से माछी वाड़ा डेरे तक बन रही है। इस गली के बनने से गांव निवासियों तथा आसपास के मुसाफिरों को काफी सुविधा होगी। गली के निर्माण के लिए गांव निवासियों ने डा. राज का धन्यवाद किया। इसके अलावा गांव में बाकी विकास कार्य भी चल रहे हैं। गांव अहिराणा खुर्द को लगभग 58.34 लाख रुपये की ग्रांट मुह्ईआ करवाई गई थी।

Advertisements

डा. राज ने अहिराणा खुर्द के विकास कार्य का लिया जायजा

इस मौके पर गांव की सरपंच ने कहा कि गांव में अनेकों विकास कार्य करवाए गए हैं। जिसमें गलियां-नालियां, आंगनबाड़ी तथा प्राइमरी स्कूल में बाथरुप बनाए गए तथा इसके अलावा गांव में शमशानघाट वाली सडक़ लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है। विधायक डा. राज ने इस मौके पर अहिराणा खुर्द की गुलूकोज़ फैक्ट्री का दौरा किया तथा अधिकारियों से भेंट की। फैक्ट्र के जीएम ने डा. राज का स्वादत करते हुए उनका यहां आने पर धन्यवाद किया। डा राज ने वी उनका तथा समूह मैनजमेंट का धन्यबाद किया कि आस प्यास के गांव में इस फैक्ट्री ने रोजगार के अवसर दियें हैं तथा खास तोर पर गांव की महिलाओं को भी रोजग़ार दिया है। इस अवसर पर मेजर सिंह, अहिराणा कलां, पूर्व पंच सुरेश कुमार अहिराणा कलां, लखविंदर सिंह, नरिंदर सिंह पंच, मंगल सिंह, जसवीर सिंह, महिंदर पाल अहिराणा खुर्द, नंबरदार मोहन लाल, पंच हरमेश लाल आदि गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here