अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या

दिल्ली: (द स्टैलर न्यूज़) अफगानिस्तान के कंधार के भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कवरेज के दौरान हत्या हो गई है। जानकारी अनुसार अफगानिस्तान में लगातार हिंसा बढ़ रही है और हालात बिगड़ रहे है। जिसके कारण भारत की और से गए हुई भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कवरेज दौरान हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि उनकी अफगानिस्तान के कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके मे एक झड़प के दौरान मौत हो गई है। दानिश सिद्दीकी का भारत के बेहतरीन जर्नलिस्ट लिस्ट में से नाम आता था। वह अंतरराष्ट्रीय एजेंसी रायटर्स में फोटो जर्नलिस्ट का काम करते थे। जिस दौरान वह अफगानिस्तान में लगातार चल रही हिेसा की न्युज के लिए फोटो खीचने के लिए गये हुई थे।

Advertisements

उन्होंने हाल ही में अपने टूविटर पर अफगानिस्तान हिंसा की फोटो और वीडियो साझा की थी। जिसके दौरान दानिश सिद्दीकी पर पहले भी हिंसा के समह हमला हो गया थाा। जिसकी वीडिया उसने टूविटर पर साझा की थी । जानकारी अनुसार दानिश सिद्दीकी को 2018 में पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया था। दानिश सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी जर्नलिस्ट के रुप से की थी। पर बाद मे वह फोटो जर्नलिस्ट बन गये । दानिश सिद्दीकी ने साल 2008 से 2010 तक इंडिया टुडे ग्रुप मे भी काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here