बमसन तहसीलदार आशीष कर रहे सेना में भर्ती होने वाले युवाओं की मदद, बिल्कुल मुफ्त बन रहे एफिडेविट

रजनीश शर्मा / हमीरपुर: सेना में भर्ती होकर देश की सरहदों पर जाकर  देश की सेवा करने वाले युवाओं के लिए हमीरपुर जिला की बमसन तहसील के तहसीलदार डॉक्टर आशीष शर्मा प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं। बमसन तहसील में सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को बिल्कुल निशुल्क एफिडेविट बनाकर दिए जा रहे हैं।  आपको बता दें कि जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर  (जबलपुर) के लिए 19 अगस्त से  स्पोर्ट्स कोटा व  रिलेशन की भर्ती हो रही है। जबलपुर सेंटर में होने वाली इस भर्ती रैली में पूर्व सैनिकों व सेवारत सैनिकों के बच्चे, स्पोर्ट्स कोटा , पूर्व सैनिकों की विधवाओं के बच्चे शामिल हो सकते हैं।
सेना में भर्ती होने वालों की कैसे हो रही मदद बमसन तहसीलदार डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि उपरोक्त सेना भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं को तहसील में अपने आधारकार्ड तथा अन्य दस्तावेजों के साथ आना होगा। भर्ती के इच्छुक युवाओं  को एफिडेविट के लिए लगने वाले स्टाम , टाइपिंग व अटेस्टेशन के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

Advertisements

जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेण्टर (जबलपुर) के लिए 19 अगस्त स्पोर्ट्स कोटा रिलेशन की हो रही भर्ती

मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि देश सेवा के लिए भर्ती होने वाले युवाओं को तहसील में आकर कोई परेशानी न हो, इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह 10 से सायं 5 बजे तक मोबाइल नंबर 9625441587  पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है।
जबलपुर सेंटर में भर्ती के लिए ले जाएं ये डॉक्यूमेंट
 भर्ती  में भाग लेने के लिए, जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर (जबलपुर) के लिए 19 अगस्त से  स्पोर्ट्स कोटा रिलेशन की भर्ती में भाग ले सकते है। 
संबंधित डॉक्यूमेंट 

  • 35 पासपोर्ट कलर साइज फोटो होने चाइय।
  • आपके पास ओरिजिनल रिलेशनशिप सर्टिफिकेट आवश्यक है।
  • सभी प्रकार के एजुकेशन प्रमाण पत्र होने आवश्यक है।
  • NCC सर्टिफिकेट हो तो
  • सभी प्रकार के स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट होने आवश्यक है।
  • करैक्टर सर्टिफिकेट ।
  • पुलिस के द्वारा जारी किया गया क्लीयरेंस सर्टिफिकेट ।
  • शपथ पत्र।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक होने आवश्यक है।
  • कोविड-19 का शपथ पत्र होना आवश्यक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here