विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के गांव उहड़पुर में वोटर जागरुकता कैंप आयोजित


होशियारपुर 21 जुलाई:
भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात के निर्देशों पर जिले में वोटरों को जागरुक करने के लिए 18 वर्ष वाले नौजवानों को वोट बनाने के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के गांव उहड़पुर में वोटर जागरुकता कैंप लगाया गया। कैंप संबंधी जानकारी देते हुए विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी प्रदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले हर व्यक्ति के लिए वोट बनाना अनिवार्य है। कैंप के दौरान सुपरवाइजर जतिंदरपाल सिंह, बूथ नंबर 139 के बी.एल.ओ सुखविंदर सिंह, बूथ नंबर 140 के बी.एल.ओ रमेश कुमार, बूथ नंबर 141 के बी.एल.ओ मनप्रीत सिंह, बूथ नंबर 142 के बी.एल.ओ. तरसेम कौर, बूथ नंबर 143 के बी.एल.ओ. कुलदीप सिंह, 144 के बी.एल.ओ मीना कुमारी, बूथ नंबर 145 के बी.एल.ओ प्रदीप पाल सिंह, बूथ नंबर 146 के बी.एल.ओ संगत सिंह, बूथ नंबर 167 के बी.एल.ओ हरिंदर पाल सिंह, बूथ नंबर 169 के बी.एल.ओ लखवीर कौर व स्वीप नोडल अधिकारी दक्ष सोहल उड़मुड़-41 के लोगों को वोट बनाने के प्रति जागरुक किया।

Advertisements

इन सभी अधिकारियों ने बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष प्रयासों के माध्यम से लोगों को वोट के प्रति जागरुक बनाया जा रहा है। इस मौके पर योग्य उम्मीदवारों को वोट संबंधी जरुरी फार्म भर कर दस्तावेज के माध्यम से वोट बनाने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया गया। इस जागरुकता कैंप में 18 से 21 वर्ष के नए वोटरों की वोट बनाने को अहमियत दी गई। इन सभी अधिकारियों ने 18 से 21 वर्ष के वोटरों को वोट बनाने व वोट डालने के लिए उत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here