संभल मे 35 साल से बंद शिव मंदिर की झूठी फैलाई गई अफवाह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज

उत्तर प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। यूपी के सीएम योगी ने एक नए दावे की घोषणा की जिसमे सीएम योगी ने यूपी मे 35 साल से बंद पड़े हुई शिव मंदिर को खोलने की अपील की। जानकारी अनुसार इस शिव मंदिर को 35 साल पहले मुसलमानों ने बंद करवा दिया था। जिसके कारण सीएम योगी ने 20 जिलों की पुलिस को भेजकर इस लंबे समह से बंद हुई मंदिर को खुलवा दिया है। संभल मे मुसलमानों ने दंगा करवाया था।और स्थानीय नेता मुस्लिम नेता शफीकुर रहमान बर्क ने ना केवल संभल को कशमीर बना देने की बात कई बलकि हिंदुओं को कत्तलेआम की धमकी भी दी थी।

Advertisements

संभल देश की राजधानी दिल्ली से करीब 160 किलोमीटर है और इस इलाके मे मुस्लिम की सबसे ज्यादा आबादी है। इसलिए मुसलमानो ने हिंदुओं के मंदिर को बंद करवा दिया था। लेकिन जानकारी अनुसार मंदिर के स्थानीय पुंजारी ने मीडिया से बातचीत करते हुई बताया कि संभल मे ऐसा कोई भी मंदिर 35 साल पहले मुसलमानो ने बंद नही करवाया था। यह बिलकुल झुठी अफवाह है इसका सोशल मीडिया मे खंडन भी किया गया है। मंदिर के स्थानीय पुंजारी ने कहा कि यहा पर कोई भी पाबंदी नही लगाई गई है। यहा कोई भी और किसे भी धर्म का व्यकित आ जा सकता है। जिसके कारण यह न्यूज अफवाह साबित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here