शहीद चौधरी बलबीर सिंह व प्रिं. बग्गा के नाम पर बनें होशियारपुर में स्मारक: तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के काले दौर में होशियारपुर  से संबंधित शेर-ए-पंजाब चौधरी बलबीर सिंह व पूर्व विधायक प्रिंसीपल ओम प्रकाश बग्गा ने हिन्दू सिक्ख ऐकता को बनाए रखने की कीमत अपनी जान दे कर चुकाई थी, पर जिस धरती पर उन शहीदों का खून गिरा, उस धरती पर आज तक उन का कोई भी स्मारक नहीं है। उपरोक्त शब्द भाजपा महिला मोर्चा पंजाब, की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ ने आज इन शहीदों के स्मारक होशियारपुर में स्थापित किए जाने संबंधी एक माँग पत्र नगर निगम होशियारपुर की सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी को सौंपने के अवसर पर कहे।
नीति तलवाड़ ने कहा कि हमारी आने वाली पीढिय़ां इन शहीदों के बलिदान से प्रेरणा ले कर पंजाब में अमन व शांति कायम रखने में अपना सहयोग दें, इस के लिए होशियारपुर शहर के मुख्य मार्ग, चौंक व पार्क का नाम इन शहीदों के नाम पर रखा जाना चाहिए। उन्होने कहा कि शहीद कभी भी किसी विशेष परिवार या पार्टी से संबंधित नहीं होते, इसलिए नगर निगम के कार्यालय में भी उन की जीवनियों को दर्शाती हुई पटिका स्थापित की जाए। इस मौके पर  रजनी तलवाड़, गुरमिंदर कौर लाडी, संदीप कौर, मुस्कान अंर्तयामी, भी उपस्थित थी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here