गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु की झमटिया घाट से बाइक चोरी

बछवाड़ा/बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: राकेश कुमार। थाना क्षेत्र झमटिया घाट पर स्नान करने आये श्रद्धालु की बाईक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बाईक चोरी मामले को लेकर समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर बम्बईया गांव निवासी भुवनेश्वर राय का पुत्र राम शंकर राय ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर बाईक चोरी होने कि शिकायत की है। उन्होने अपने आवेदन में कहा है कि रविवार को झमटिया घाम गंगा धाट पर स्नान के लिए पहुंचा तो मुख्य द्वार पर घेराबंदी किया गया था। स्नान करने के लिए पुछे जाने पर वहां मौजूद पुलिस कर्मी नें बताया कि पुल के समीप बांध के रास्ते गंगा घाट पहुंचकर स्नान कर सकते है। जब गंगा धाट पहुंचा तो गंगा किनारे बांध पर गंगा घाट पर अपना आवास बनाकर रह रहे गोसाईं यादव का पुत्र रामापति यादव ने कहां आपका बाईक आगे नही जा सकता अपने दरवाजे का इशारा करते हुए कहां पच्चास रुपया लगता है, इसी स्टेण्ड में बाईक लगा दिजिए।

Advertisements

हमने बाईक उसी के दरवाजे पर लगाते हुए पच्चास रूपया देने के उपरांत गांगा स्नान के लिए चला गया। वापस लौटने पर स्टेण्ड में बाईक नही देखकर उक्त व्यक्ति से पुछा तो उसने गाली ग्लौज करते हुए कहा कि हमारे दरवाजे पर से भाग जाओ, हमको क्या पता तुम्हारा बाईक कहां है। उन्होंने कहा हमें शंका है कि स्टैण्ड संचालक के मिली भगत से बाईक चोरी की गई है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि बाईक चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि मिथिला प्रसिद्ध झमटिया गंगा धाम विभिन्न प्रकार की घटनाओं को लेकर विवादों के घेरे में अक्सर चर्चाओं का हिस्सा बना रहता है। इसका मुल कारण है कि झमटिया गंगा धाम एवं इसके आसपास हमेशा असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here