पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद ने विद्यामंदिर स्कूल की मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समता योग मिशन के संस्थापक परम भागवत शिव स्वरूप नीलकंठ जी महाराज का जन्म शताब्दी समारोह विद्यामंदिर सीनियर सैकेंडरी मॉडल स्कूल शिमला पहाड़ी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद ने मुख्यातिथि के रूप में विचार प्रकट करते हुए कहा कि नीलकंठ जी महाराज जैसी दिव्य आत्माएं मानवता की भलाई के लिए शरीर धारण करती है। इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो. डा. प्रेम लाल शर्मा ने कहा कि नीलकंठ जी एक क्षेत्रीय व ब्रह्मनिष्ठ संत थे। उन्होंने हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक व अध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया। इस मौके पर कृष्ण समता साधना आश्रम के अध्यक्ष प्रो. डा. कृष्ण मुरारी शर्मा ने नीलकंठ जी महाराज की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नीलकंठ जी महाराज ने द्वितीय विश्व युद्ध में आर्मी में नौकरी करने के बाद सन्यास की दीक्षा ग्रहण की।

Advertisements

उन्होंने सभी धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन भी किया था। विद्या मंदिर संस्थान के अध्यक्ष अनुराग सूद ने उपस्थिति का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि तीक्षण सूद ने विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बारहवीं कक्षा के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और 96 प्रतिशत प्राप्त करने वाली छात्रा चाहत पठानिया को विशेष पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर प्रिं. शोभा रानी, हर्षविंदर सिंह पठानिया, प्रिंसीपल रवि मेहता, प्रिं. मलकीयत कुमार, प्रिंसीपल जसवंत कौर, मोलवी शेख मनान व डीएवी कालेज ऑफ एजुकेशन के डायरैक्टर डा. श्याम सुंदर व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here