पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उन्नति के साथ मिलाया हाथ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर से मात्र एक किलोमीटर दूर स्थित गांव भटोली में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मैंबर सैक्रेटरी पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड करुणेश गर्ग, के निर्देश अनुसार विभाग के  एक्सियन शिव कुमार तथा एसडीओ दीपक चड्ढा ने दौरा किया इस अवसर पर उन्नति मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी के एमडी ज्योति स्वरूप तथा वहां सैल्फ हैल्प समूह की महिलाओं ने उनका स्वागत किया  इस अवसर पर पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए मोरिंगा मिशन,बैम्बू मिशन, तथा हजारों सीड बाल प्रत्यारोपण के द्वारा अपना सराहनीय योगदान देने वाली उन्नति के साथ पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हाथ मिलाते हुए मिशन सीड बाल का लक्ष्य पूरा करने के लिए सहयोग पर चर्चा की

Advertisements

इस अवसर पर एक्सियन शिव कुमार तथा एसडीओ दीपक चड्ढा ने बताया कि विभाग पूरे पंजाब में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय के तहत पौधरोपण कर रहा है और अन्य संस्थाओं को भी इस के लिए प्रेरित कर रहा है उन्होंने कहा उन्नति इस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तम काम कर रही है अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी उन्नति के साथ मिलकर पंद्रह अगस्त तक की निर्धारित समय अवधि में तय टारगेट पूरा करने का संकल्प लिया है

इस अवसर पर उन्नति के एमडी ज्योति स्वरूप ने बताया कि हजारों की संख्या में जामुन,आम, हरड़,बहेड़ा,आंवला, नीम,तून, शीशम, अर्जुन, तथा अन्य फलदार और छायादार वृक्षों के बीज घर घर जाकर इकट्ठे करने के बाद मिट्टी और कंपोस्ट खाद के मिश्रण के गोलों में भरकर सीड बाल बनाए गए और उन्हें दातारपुर, कमाही देवी,बह,लखन, चमूही तलवाड़ा,बडला के जंगलों, शमशान घाट खड्डों में अथवा जहां भी खाली स्थान मिला वहीं पर छिटका दिया गयाज्योति स्वरूप ने बताया कि अब पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से और हजारों सीड बाल पंद्रह अगस्त तक छिटका दिए जाएंगेउन्होंने कहा हमारी संस्था उन्नति द्वारा किए गए प्रयासों से अब इलाके में हरियाली दिखाई दे रही है और निकट भविष्य में जंगल का क्षेत्र बढ़ेगा और इलाका प्रदूषण से मुक्त होगा और प्राणवायु आक्सीजन निर्माण भी कुदरती तौर पर होगाएक्सियन शिव कुमार तथा एसडीओ दीपक चड्ढा ने भी उन्नति के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को सराहा और भविष्य में भी सहयोग बढ़ाने की बात कहीज्योति स्वरूप ने बताया कि सीड बाल के अंकुरण और सफलता की दर लगभग साठ प्रतिशत रही है जो शुभ संकेत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here