ट्रेड लाइसेंस के नाम पर दुकानदारों को लूटना बंद करे निगम: संदीप सैनी

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़): आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग की एक बैठक राज्य ज्वाइंट सचिव संदीप सैनी की अध्यक्षता में होशियारपुर शहर में आयोजित हुई। बैठक में नगर निगम होशियारपुर द्वारा शहर के छोटे बड़े दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस के नाम से नगर निगम से लाइसेंस बनवाने का जो नोटिस भेजे गए हैं।  उसका आम आदमी पार्टी सीधे तौर पर विरोध एवं रोष प्रकट करती है.।  इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए संदीप सैनी ने कहा कि एक तो पहले ही शहर के दुकानदार करोना महामारी के कारण अपने व्यापारों से हाथ धोऐ बैठे हैं और दूसरी तरफ आए दिन पंजाब सरकार की तरफ से कोई ना कोई नया फरमान जारी कर व्यापारी वर्ग की आर्थिक लूट का रास्ता अपनाया जा रहा है। . जोकि सरेआम सरकार की आर्थिक लूट भरी नीतियों को दर्शाता है.।  उन्होंने कहा कि नगर निगम होशियारपुर द्वारा शहर के दुकानदारों को भेजे गए ट्रेड लाइसेंस के नाम पर नोटिसौ द्वारा जो व्यापारी वर्ग को 3 दिनों के अंदर अंदर लाइसेंस बनाने का धमकी भरा फरमान जारी किया गया है उसका आम आदमी पार्टी सीधे तौर पर विरोध करती है। 

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज पंजाब सरकार को चाहिए था कि वह राज्य के दुकानदारों और उनके व्यापारो को आर्थिक बदहाली से बचाने के लिए कोई राहत पैकेज जारी करती मगर सरकार ने तो लगता है कि यह ठान लिया है कि उसके बाकी बचे छह महीनों के शासनकाल को वह आम जनता की लूट में लगाकर अपनी तिजोरिया भरने को ही प्राथमिकता देगी.।  मगर सरकार एवं नगर निगम प्रशासन यह भली-भांति समझ ले कि आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार की किसी भी आर्थिक पूर्ण नीतियों को पंजाब में लागू नहीं होने देगी उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वेट लाइसेंस के नाम से जारी किए गए नोट्सौ को जल्द से जल्द वापस ले ताकि आम जनता इस गंभीर आर्थिक संकट के दौर में कुछ राहत की सांस ले सके.। इस अवसर पर बैठ को संबोधित करते हुए अजय वर्मा एवं खुशीराम घीमान ने कहां की नगर निगम होशियारपुर एक तरफ दुकानदारों को नोटिस मिलने के 3 दिन के अंदर अंदर अपना ट्रेड लाइसेंस बनाने का दबाव बना रही है तो दूसरी तरफ पिछले बरस के वी लाइसेंस के चार्जेस 10 प्रतिशत जुर्माने के साथ वसूलने का कार्य कर रही है जोकि किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है और इस कार्य को तुरंत बंद कर देना चाहिए। . इस अवसर पर सर्व तरुण गुप्ता, रंजीत सिंह तखर, राजू खत्री अजय कुमार सैनी हरजिंदर सिंह मनोहर लाल रंजीत सिंह सोता बलविंदर सिंह बिंदी राजेंद्र कुमार तथा अन्य उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here