हैंडहोल्डिंग की मीटिंग गाँव फुगलाना एवम् डाविडा अहराना में की गयी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से भारत सरकार की स्कीम नई-रौशनी (अल्पसंख्यक महिलायों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत हैंडहोल्डिंग की मीटिंग गाँव फुगलाना एवम् डाविडा अहराना होशियारपुर में की गयी|जिसमे सोसाइटी कि चीफ ऑर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया।

Advertisements

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को दासता से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है। चीफ ऑर्गेनाइजर  पूजा शर्मा ने सभी को अपने इर्द गिर्द सफाई रखने के लिये प्रेरित किया I इस समय गुरबचन कौर, शकुन्तला, जसविंदर, संदीप, नरिंदर कौर आदि उपस्थित थे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here