विनायक कराटे अकादमी की छात्रा ने जीता सोने का मैडल

होशियारपुर/चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। 17वीं स्टेट लैवल किक बाक्सिंग प्रतियोगिता 12 से 14 अगस्त तक जिला मानसा में हुई। जिसमें विनायक कराटे अकादमी बजरावर की होनहार छात्रा अवनी राजपूत गांव बजरावर ने 65 किलोग्राम वर्ग में कोच जसवीर कुमार की योग अगुवाई में सोने का मैडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। इस उपलब्धि के लिए हलका विधायक चब्बेवाल राज कुमार ने अवनी को सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. राज कुमार ने कोच जसवीर कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा बच्चों को करवाई जा रही मेहनत का ही नतीजा है कि अवनी राजपूत ने किक बाक्सिंग में सोने का मैडल जीतकर जिले व गांव का नाम रोशन किया है।

Advertisements

डा. राज कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नौजवानों को खोलं के साथ जोडऩे के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, जिस तहत गांवों व शहरों के नौजवान क्लबों को क्रिकेट किटें, बालीवाल किटें व जिम का सामान मुफ्त मुहैया करवाया जा रहा है ताकि नौजवान अधिक से अधिक खेलों के साथ जुडक़र अच्छे समाज की सिरजना में अपना योगदान डाल सके। इस अवसर पर डा. रोमी, डा. पाल अत्तोवाल, डा. अनिल ने इस प्राप्ति के लिए अवनी राजपूत और कोच जसवीर कुमार को बधाई दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here