मछली पालन अफ़सर के 27 और क्लर्क (लीगल) के 160 पदों का फ़ाईनल नतीजा स्वीकृतः रमन बहल

चण्डीगढ़(द स्टैलर न्यूज़): अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, पंजाब द्वारा इश्तिहार नंः 05 आफ 2021 के द्वारा मछली पालन अफ़सर के 27 पदों और इश्तिहार नंः 03 आफ 2021 के द्वारा प्रकाशित क्लर्क (लीगल) के 160 पदों का कैटागरी नतीजा स्वीकृत कर दिया गया है। यह जानकारी आज तारीख़ 25 -08 -2021 को हुई बोर्ड की मीटिंग के उपरांत चेयरमैन रमन बहल की तरफ से दी गई है।

Advertisements

उन्होंने आगे बताया है कि क्लर्क लीगल के पदों के लिए लिखित परीक्षा तारीख़ 11 /07 /2021 को ली गई थी। इसके उपरांत तारीख़ 28 /07 /2021 को दोनों अंग्रेज़ी और पंजाबी टाईप टैस्ट लिए गए थे और इन पदों के लिए कौंसलिंग तारीख़ 04 /08 /2021 को संपन्न हो चुकी है। इसी तरह मछली पालन अफ़सर के पदों के लिए लिखित परीक्षा तारीख़ 25 /07 /2021 को ली गई थी और सफल होने वाले उम्मीदवारों की कौंसलिंग तारीख़ 10 /08 /2021 को करवाई गई थी। मछली पालन अफ़सर और क्लर्क (लीगल) दोनों पदों का कैटागरी वाइज़ फ़ाईनल नतीजा आज की बोर्ड मीटिंग में स्वीकृत कर दिया गया है। योग्य पाये गए उम्मीदवारों की सिफारिशें सम्बन्धित विभागों को जल्दी भेज दी जाएंगी।इसके इलावा उन्होंने यह भी बताया कि पटवारियों की भर्ती के लिए मेरिट अनुसार शार्ट लिस्ट होने वाले

उम्मीदवारों की दूसरे पड़ाव की परीक्षा तारीख़ 05 -09 -2021 को ली जा रही है, जिसके लिए उन्होंने उमीदावार के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उम्मीदवार डटकर तैयारी करें और किसी तरह के ग़ैर -सामाजिक तत्वों के झाँसे में न आएं। आज की बोर्ड मीटिंग में बोर्ड के मैंबरान जसपाल सिंह ढिल्लों, अमरजीत सिंह वालिया, कुलदीप सिंह काहलों, भुपिन्दरपाल सिंह, रवीन्द्र पाल सिंह, रजनीश सहोता, हरप्रताप सिंह सिद्धू, शमशाद अली, राहुल सिंह सिद्धू, नवनियुक्त मैंबर गोपाल सिंगला के अलावा सचिव अमनदीप बांसल, आई.ए.एस उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here