विश्वविद्यालय में संत प्रेम सिंह जी को समर्पित चेयर स्थापित करने पर लुबाना समाज ने किया विधायक गिलजियां का सम्मान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। लुबाना समाज के नेताओं ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में महान धार्मिक हस्ती, समाज सुधारक और शिक्षा के प्रकाशस्तंभ संत प्रेम सिंह मुराले वालो की स्मृति में एक शोध चेयर स्थापित करने के लिए विधायक उड़मुड़ टांडा संगत सिंह गिलजियां को सम्मानित किया है। पंजाब कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विधायक गिलजियां और कैप्टन अमरिंदर सिंह को धन्यवाद देते हुए समुदाय के नेताओं ने कहा कि इससे दुनिया को सिख धर्म के प्रसार में लुबाना समुदाय के अमूल्य योगदान से अवगत कराया जाएगा।

Advertisements

विधायक गिलजियां ने संत जी के धर्म और शिक्षा के प्रसार के ऐतिहासिक कार्यों को याद करते हुए कहा कि शोध पीठ की स्थापना से उन विद्वानों और शोधकर्ताओं को मदद मिलेगी जिन्होंने महान संत जी के व्यक्तित्व, जीवन और दर्शन पर गहन शोध करना है। उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को जाना जाएगा और इन पुस्तकों में प्रकाशित किया जाएगा। इस अवसर पर गुरजीत सिंह डिंपा, सन्नी मियानी, बलजीत सिंह, परविंदर लाडी, बलविंदर सिंह सतकरतार, लखविंदर सिंह काला, लखविंदर सिंह मटियाना, लखवीर सिंह लक्खी, सरपंच काबुल सिंह, जरनैल सिंह, बिक्रमजीत सिंह दबुर्जी, जसवीर सिंह विक्की, सुखविंदर सिंह गुज्जर, हरजिंदर सिंह जे.पी. नंगली, सतपाल सिंह सत्ती, मास्टर कमल लाल, भूपिंदर सिंह, मास्टर नरिंदर सिंह, डा. दर्शन सिंह, अनोख सिंह, हरजिंदर सिंह ठाकरी, राजेश राजू, परविंदर लाडी, प्रिंसीपल सतविंदर सिंह, बाली सल्ला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here