कोरोना महांमारी में भी रोटरी आई बैंक ने जारी रखी नेत्रदान मुहिंम: जे.बी.बहिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना महांमारी के दौरान भी रोटरी आई बैंक एंड कार्नियल ट्रांसपलांट सोसाइटी की तरफ से नेत्रदान मुहिंम को जारी रखा गया और महांमारी फैलने से लेकर अब तक कुल 22 लोगों की आंखें लेकर अंधेपन से पीड़त लोगों को दी जा चुकी हैं, यह जानकारी आई बैंक के प्रधान जे.बी.बहिल ने मीटिंग के दौरान दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महांमारी के कारण नेत्रदान मुहिंम पर बुरा असर जरूर पड़ा हैं लेकिन रोटरी आई बैंक ने इस दौरान भी सेहत विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक काम करते हुए नेत्रदानियों तक पहुंच बनाए रखी जिस कारण कई लोगों की जिंदगी रौशन हुई है। बहिल ने बताया कि इस मुहिंम में आई बैंक का साथ थिंद आई अस्पताल के डाक्टर सौरव मित्तल की तरफ से दिया गया और उन्होंने सेवा के तौर पर आंखें प्राप्त की और आप्रेशन भी किए। 

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय कोरोना महांमारी के कारण समाज में डर का माहौल बना हुआ हैं लेकिन अगर सभी सेहत विभाग की हिदायतों के मुताबिक काम करते हुए आगे बढे तो नेत्रदान मुहिंम को पहले जैसे ही आगे बढाया जा सकता हैं। इस मीटिंग के दौरान आई बैंक के सेके्रटरी कुलदीप गुप्ता ने नेत्रदान करने वाले लोगों को धंन्यबाद करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी समाजसेवी लोगों की मदद से इस मुहिंम को जारी रखा जाएगा। इस मौके  शाखा बगगा प्रधान लाइंस कलब विशवाश, अविनाश सूद, कमल खुराना, जसवीर सिंह, गोपाल अरोड़ा, सिर्दाथ गुलाटी, डी.के.शर्मा, संजीव अरोड़ा, सनी नारंग, दीपक महिंदीरत्ता, तरुण कुमार सरीन, संजीव कुमार, मनजीत सिंह जंडा आदि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here