चौहाल स्कूल में अध्यापक दिवस के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल मे अध्यापक दिवस के संबंध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल समय के बाद आयोजित किए गए इस समागम को संबोधित करते हुए लेक्चरर पूनम विरदी ने कहा कि अध्यापक एक ऐसा दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देता है। उन्होंने कहा कि अध्यापक ही असली समाज निर्माता है। पिछले समय के दौरान जब कोरोनावायरस के चलते स्कूल बंद कर दिए गए थे तब भी अध्यापक ने अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने कहा कि एक अध्यापक ही है जो चाहता है कि उसका शिष्य उससे भी ज्यादा तरक्की करें। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि नवंबर माह में होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए हम सबको कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि पंजाब देश में पहले स्थान पर आ सके। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को अध्यापक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर समाज की उन्नति के लिए काम करना चाहिए। समाज आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा। इस मौके पर लेक्चरर रजनी, डॉक्टर बलविंदर कौर, अशोक कुमार कालिया, लवजिंदर सिंह ,बलवीर कुमार, संजीव शर्मा, आकाशदीप कौर, अंकुर शर्मा, राजीव भारद्वाज, दलजीत कौर, हरदीप कौर, रजनीश डडवाल, रितु वर्मा, जसप्रीत कौर, रजत शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here