सरकारी कॉलेज होशियारपुर के स्टाफ और विद्यार्थियों ने ’’अध्यापक दिवस’’ मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर, में प्रिंसीपल डॉ. जसविंद्र सिंह की अगवाई में हिन्दी विभाग के प्रो. विजय कुमार और प्रो. तजिंद्र कौर के सहयोग से ’’अध्यापक दिवस’’ आनलाईन मनाया गया। इस अवसर पर प्रो. विजय कुमार ने इस दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर अध्यापक दिवस मनाया जाता है। वह आज़ाद भारत के पहले उप-राष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति थे। वह महान अध्यापक थे। उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि आज हमें उन्हीं के आदर्शों- सिद्धान्तों और संस्कारों पर चलते हुए अध्यापक के रुप में ईमानदारी से भूमिका निभानी चाहिए ताकि समाज तरक्की कर सके और देश का भल हो। उन्होने कहा कि गुरु और शिष्य में एक ऐसा पवित्र रिश्ता होना चाहिए जो सदियों पहले होता था। 

Advertisements

प्रो. तजिंद्र कौर ने अध्यापक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अध्यापक के कारण ही समाज को अच्छा बनाया जा सकता है। एक अध्यापक ही समाज और विद्यार्थी को सही रास्ता दिखाकर उसे मंजिल तक पहुंचा सकता है। उसके मन में अच्छी भावनायें पैदा कर सकता है। उन्होने कहा कि समाज में मां-बाप, रिश्तेदार, देवी-देवता, गुरु और अध्यापक समय-समय पर दूसरों को शिक्षा देते हैं जिसके कारण हम समाज में जीने के काबिल बनते हैं और अपना स्थान निर्धारित करते हैं। छात्रा तानिया और मंजू रानी ने भी इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सबको इस दिवस की बधाई दी। विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर भी इस दिवस पर अपनी भावनायें व्यक्त की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here