छिंज में पहलवानों के साथ बारिश ने दिखाए जौहरदिल्ली के रितेश ने जीती रुमाली की कुश्ती

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़): दातारपुर के ऐतिहासिक वार्षिक छिंज मेला में तीन सौ से अधिक पहलवान जुटे तो राजनीतिक दलों के बहुत से नेताओं ने भी शिरकत की लगभग बीस हजार दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में दंगल के दौरान दो बार बारिश ने जौहर दिखाए पहली बार आधे दर्शकों ने मैदान छोड़ा तो दूसरी बार की शुरू हुई बारिश ने आखिर तक खूब रुकावट डाली इस दौरान अखाड़े में कीचड़ जैसे हालात पैदा हो गए और छिंज मेला सामान्य से एक घंटे पहले ही संपन्न हो गयाइस दौरान कई अच्छी कुश्तियां देखने को मिलींबड़ी रुमाली के मुकाबले में  भारी बारिश के बावजूद  रितेश काला दिल्ली व आसिम राजस्थान पहलवानों के बीच हुआ ।

Advertisements

जिसमें जीत दर्ज करके पहलवान  रितेश काला दिल्ली ने रूमाली की कुश्ती को अपने नाम किया ।कमेटी ओर से विजेता पहलवान को मुर्रां नस्ल की भैंस व उपविजेता पहलवान को 45 हजार  रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में कमेटी की ओर से गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गयाइस अवसर पर महामंडलेश्वर महंत रमेश दास जी महाराज, विधायक अरुण डोगरा, भाजपा के पूर्व चेयरमैन मीडियम इंडस्ट्री बोर्ड रघुनाथ सिंह राणा,आम आदमी पार्टी के करमवीर सिंंह घुम्मन,आप के निर्मल सिंह पहलवान, भाजपा जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री, पूर्व चेयरमैन कंवर रत्नचंद, इंका नेता अमोलक हुंदल, भाजपा नेता कैप्टन रविंद्र शर्मा, सरपंच प्रभात हैप्पी छिंज कमेटी अध्यक्ष गुरदयाल सिंह तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here