डा भीम राव अम्बेडकर जी नूं दुनिया भर में ज्ञान के चिह्न के तौर पर जाना जाता है: डा रणजीत घोतड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के सिविल सर्जन डा रणजीत सिंह घोतड़ा ने अपने दफ़्तर में भारत के संविधान के निर्माता डा भीम राव अम्बेडकर जी का स्वरूप लगाया । इस मौके सिविल सर्जन डा रणजीत सिंह घोतड़ा ने कहा कि डा भीम राव अम्बेडकर जी की देन को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें गर्व है कि हमारे देश में महापुरुष बाबा साहिब डा भीम राव अम्बेडकर पैदा हुए। जिसको दुनिया भर में ज्ञान के चिह्न के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब अपने -आप में एक संस्था थे। उन्होंने कहा कि देश में आर वी आई की स्थापना, हिंदू कोड बिल, महिलाओं को प्रापरटी खरीदने और वोट डालने का अधिकार और हर वर्ग के व्यक्ति को नौकरियाँ देने आदि सब बाबा साहिब डा भीम राव अम्बेडकर जी की ही देन है। भारत का भारत हर वर्ग डा अम्बेडकर जी का हमेशां ऋणी रहेगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज हम बाबा साहिब जी की वजह से ही हम आज ऊँचे पदों पर बैठे है। उन्होंने कि डा भीम राव अम्बेडकर ने गरीबी होने के बावजूद पढ़ -लिख कर अपनी काबलियत सिद्ध की। उन्होंने कहा कि समूचा देश हमेशां डा भीम राव अम्बेडकर जी का ऋणी रहेगा। इस लिए सभी भारतीय डा भीम राव अम्बेडकर जी को हमेशां याद रखेंगे। इस मौके पर एस.ओ.ओ. डा. जसंिवदर सिंह, एस.एम.ओ. डा. बलदेव सिंह, डा. रमन कुमार एस.एम.ओ.गढ़शंकर, एस.एम.ओ. माहिलपुर डा. जसवंत सिंह, डा. राज कुमार एस.एम.ओ. हारटा बडला, डा. हरजीत सिंह एस.एम.ओ. बुडाबड, डा. सुरिंदर सिंह एस.एम.ओ. मंड पंधेर, डा. मनप्रीत सिंह ड्रग इंस्पैक्टर होशियारपुर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here