जिला कचहरियों में लीगल ऐड क्लीनिक स्थापित, जागरूकता सैमीनार में नालसा की भलाई योजनाओं की दी जानकारी

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: कुार गौरव। नैशनल कानूनी सेवाएं अथारिटी, न्यू दिल्ली, पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी, एस.ए.एस नगर (मोहाली) और जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी अमरिन्दर सिंह ग्रेवाल के निर्देशों पर जिला कपूरथला के अलग-अलग गाँवों और जिला कचहरी में लीगल एड क्लीनिक स्थापित किए गए हैं। जिसके अंतर्गत आम लोगों को नालसा की तरफ से चलाई जा रही अलग-अलग कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता सैमीनार/कैंपों का आयोजन करके गरीब और जरूरतमंद जनता को योजनाओं सम्बन्धित जागरूक किया गया।

Advertisements

लीगल एड कलीनिकों और उपस्थित जरूरतमंद लोगों के कानूनी सहायता के फार्म भरकर महेश कुमार शर्मा, चीफ़ जूडीशियल मैजिस्ट्रेट-कम-सचिव, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी,कपूरथला की तरफ से मौके पर ही मुफ़्त वकीलों की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। इन लीगल एड क्लीनिकों और मनुदेव गौतम, हरअनमोल सिंह अरोड़ा, हरमनदीप सिंह बावा एडवोकेटस के अलावा मिस दलजीत कौर और वैबव प्रभाकर पैरा लीगल वलंटियरस की तरफ से ड्यूटी निभाई गई। सैमीनार/लीगल 67 लिटरेसी कैंपों दौरान उपस्थित जनता को मुफ़्त कानूनी सहायता स्कीमों, लोक अदालतों, स्थायी लोक अदालतों सम्बन्धित प्रचार सामग्री भी भाग गई।

पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी, एस.ए.एस नगर (मोहाली) की तरफ से भेजी गई टीम के द्वारा अलग -अलग गाँवों में सैमीनारों का आयोजन करके विभाग की तरफ से चलाई स्कीमों के बारे में जागरूक किया गया। हितेंदर सेखड़ी एडवोकेट, पुशकर फ्रंट आफिस को-आरडीनेटर और गुरिन्दर सिंह ड्राईवर की टीम की तरफ से गाँव इनोवाल और गाँव अकबरपुर ब्लाक नडाला की जनता को जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here