पार्षद ने चार लाख की लागत से तैयार हुई गली का किया उद्घाटन , वार्डवासी खुश

जम्मू/राजौरी(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जिला राजौरी के अंतर्गत नगर परिषद व नगर पालिका में के कईं वार्डों में काफी लापरवाही देखने को मिल रही है। और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ एक पार्षदों को छोड़ सब सरकारी फंड को गोलमोल करने में लगे हुए है। व कुछ लापरवाही से कार्य को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन राजौरी के वार्ड नं. 9 में विकास देखने को ही मिल रहा है। जिससे लोग खुश हैं। पार्षद का कहना सरकारी फंड सिर्फ मेरे को ही जारी नहीं हो रहा सभी पार्षदों को वार्ड के विकास के लिए जारी होता है। पैसा बोलता है जिससे करवाया गया विकास दिखता है। फर्क बस इतना है के हम सरकारी फंड को लोगों के सामने लगाते हैं।

Advertisements

बुधवार को नगर परिषद राजौरी के अंतर्गत वार्ड नंबर 9 के पार्षद संजय शर्मा ने गली का उद्घाटन किया। चार लाख रुपए की लागत से गली को बनाया गया था, क्योंकि गली के ना बनने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको देखते हुए हमने माई टाउन माई प्राइड के तहत इस गली का निर्माण करवाया जिसकी लागत चार लाख रुपए थी,आज इस गली का हम उद्घाटन कर रहे हैं ताकि जो लोगों को परेशानी आ रही थी वह दूर हो सके। पार्षद संजय शर्मा ने बताया कि मेरा मुख्य उद्देश्य ही अपने वार्ड को सुंदर और खूबसूरत बनाना, इस के साथ साथ वार्ड में सफाई भी पूरी तरह है। हम जिला आयुक्त राजौरी राजेश कुमार शवन का भी शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने शहर में तरक्की के कार्य और राजौरी को खूबसूरत बनाने में भूमिका निभाई है। वहीं वार्डवासियों व दुकानदारों ने खुशी व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here