8 से 14 वर्ष की लड़कियों को उनकी अच्छी सेहत के लिए उपहार स्वरूप सरवाईकल टीका लगाए: डा. तारु कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर की तरफ से प्रधान रजिंदर मोदगिल की अध्यक्षता में जैन कालोनी होशियारपुर में सरवाईकल कैंसर सैमीनार (बच्चेदानी के मुंह का कैंसर) लगाया। जिसमें सैमीनार काउंसलर पीडीजी अरुण जैन, जैन मुनी, गनी बरिये, इंद्रजीत, विजय, पीडीजी जीएस बावा, पीडीजी सुरिंदर विज, प्रोजैक्ट चेयरमैन रवि जैन, योगेश चंद्र, राम गोपाल जैन, नरिंदर जैन महावीर जैन सभा, डा. तारू कपूर (बच्चों के माहिर) अमन अस्पताल मुख्य वक्ता विशेष रूप में उपस्थित हुए। सैमीनार की शुरुआत प्रधान रजिंदर मोदगिल को रोटरी कालर पहनाकर राष्ट्रीय गीत से हुई। जीएस बावा ने रोटरी के इस प्रोजैक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि सैमीनार के पश्चात 8-14 वर्ष की लड़कियों की उनके माता-पिता द्वारा रजिस्ट्रेशन के पश्चात टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा।

Advertisements

जिसमें बहुत ही कम रेट पर टीका जो बच्चों की जान बचाने के लिए उपहार है लगाया जाएगा। इस टीके की बाजार में कीमत करीब 4 हजार रुपए है। मुख्य वक्ता डा. तारू कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं में पाए जाने वाले सबसे ज्यादा कैंसर सरवाईकल (बच्चेदानी का कैंसर) व बरैस्ट कैंसर भारत में पाए जाते हैं। भार त में पूरी दुनिया के 27 प्रतिशत मरीज है। जिनमें 20 प्रतिशत हर वर्ष बढ़ते है। इनमें 50 प्रतिशत मृत्यु दर होती है। उन्होंने कहा कि सरवाईकल कैंसर के लिए हर लडक़ी जोकि 8 से 14 वर्ष की है उसे टीका जरुर लगवाना चाहिए।

डा. कपूर ने कहा कि बच्चों को वर्थडे उपहार के रूप में यह टीका लगवाए ताकि लड़कियों को अच्छी सेहत मिले और निरोग रहे। सैमीनार काउंसलर अरुण जैन ने मुख्य वक्ता व उपस्थिति का धन्यवाद किया और बताया कि जिस किसी ने बच्चों की रजिस्ट्रेशन करवानी है वह मोबाइल नंबर 94178-804040 पर लडक़ी का नाम, आयु और मोबाइल नंबर देकर इस नंबर पर वट्सअप कर दे ताकि उन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर टीका लगाया जा सके। इस पश्चात प्रधान रजिंदर मोदगिल तथा इनरव्हील पूर्व प्रधान टिमाटनी अहलुवालिया ने भी अपने विचार रखे तथा मुख्य वक्ता तारू कपूर, राम गोपाल जैन, रोटेरियन कुलविंदर सिंह को क्लब की तरफ से पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटेरियन सुरिंदर विज, रजिंदर मोदगिल, योगेेश चंद्र, तरनजीत कौर, नरेश जैन, रवि जैन, जैन महावीर सभा से नरिंदर जैन, रामगोपाल जैन, पदम जैन, राकेश बंटी, टिमाटनी अहलुवालिया, मीना जैन, वंदना जैन, तरुणजीत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here