6 से 17 अक्तूबर तक मर्यादा एवं श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा दशहरा महोत्सव: शिव सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दशहरा महोत्सव मनाने के संबंध में श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की बैठक प्रधान शिव सूद की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि इस वर्ष दशहरा महोत्सव 6 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक मर्यादा एवं श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान शिव सूद ने बताया कि 6 अक्तीूबर को सायं साढे 4 बजे श्री राम लीला मैदान से ब्रह्मा जी की झांकी निकाली जाएगी। 7 अक्तूबर को श्री राम जन्म एवं झूला, 8 को ताडक़ा वध, 9 को पुष्पवाटिका एवं गौरी पूजन, 10 को धनुष यज्ञ का श्री राम लीला में मंचल किया जाएगा। 11 अक्तूबर को सायं साढे 4 बजे श्री सनातन धर्म सभा स्कूल कनक मंडी से श्री राम विवाह शोभायात्रा का आयोजन होगा।

Advertisements

12 अक्तूबर को सायं साढे 4 बजे से श्री राम लीला मंडन में वनवास एवं श्री राम वनवास यात्रा का मंचन होगा तथा श्री राम वनवास यात्रा श्री सन्तन धर्म स्कूल से अलग-अलग बाजारों से होती हुई दशहरा ग्राउंड पहुंचेगी। 13 अक्तूबर को सीता हरण तथा 14 को लक्ष्मण मूर्छा का मंचन होगा। इसी प्रकार 15 अक्तूबर दिन शुक्रवार को रावण वध व दशहरा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। 16 अक्तूबर को भरत मिलाप सायं 7 बजे दशहरा ग्राउंड में किया जाएगा तथा 17 अक्तूबर दिन रविवार को श्री राम लीला मंचन के अंतिम दिन सायं 7 बजे भगवान श्री राम जी का राज्याभिषेक किया जाएगा व दशहरा पर्व को विश्रामित किया जाएगा। उन्होंने प्रभु प्रेमियों से अपील की कि वह कार्यक्रम अनुसार मेले में पहुंचकर प्रभु कृपा प्राप्त करें तथा इस दौरान मर्यादा एवं अनुशासन बनाए रखें।

श्री सूद ने श्रद्धालुओं से यह भी अपील की कि वह कोविड गाइडलाइंस का भी ध्यान रखें। इस मौके पर चेयरमैन गोपी चंद कपूर, संरक्षक आरपी धीर, महासचिव प्रदीप हांडा, संजीव ऐरी, डा. बिंदुसार शुक्ला, दविंदर नाथ बिंदा, रजिंदर मोदगिल, शिव जैन, कृष्ण गोपाल आनंद, अजय जैन, भारत भूषण वर्मा, विनोद परमार, शिव कुमार काकू, राकेश सूरी, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल शर्मा, अनिल जैन, दीपक शारदा, वरुण कैंथ, छोटा अश्विनी, केवल हांडा, हरीश आनंद, मनोहर लाल जैरथ, रमेश अग्रवाल, तरसेम मोदगिल, अरुण गुप्ता, प्रदीप कुमार बिट्टू, अशोक मेहरा, दीपक मरवाहा, नरिंदर बग्गा, पवन शर्मा, अशोक सोढी, शिवाकर भारद्वाज, अश्विनी गैंद, राजन नैय्यर, कुनाल चतरथ, चेतन सूद, अनिल सूद, पंडित दर्शन लाल काका सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here