प्रिंसिपल संजीव कुमार अबरोल को सेवा मुक्ति पर किया गया सम्मानित

   
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हर मनुष्य अपने अच्छे गुणों से समाज में ऊंचा रुतबा कायम करता है। अपने रुतबे को कायम रखने के लिए मानव को अपने अंदर सहनशीलता और नम्रता जैसे गुण पैदा करने पड़ते हैं, यह सभी गुण इस मनुष्य में मौजूद हैं। यह विचार शैलेंद्र सिंह सहोता सहायक डायरेक्टर एनसीईआरटी ने प्रिंसिपल संजीव कुमार अबरोल प्रिंसिपल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटला नोध सिंह की सेवा मुक्ति के मौके कोविड की हिदायतों के अनुसार किए सादे प्रोग्राम के दौरान साझे किए। उन्होंने बताया कि अफसर वही अपने पद के साथ इंसाफ कर पाता है, जो अपने नीचे काम करते स्टाफ और अपने उच्चाधिकारियों के साथ बढि़या तालमेल कायम करके रखता है।

Advertisements

हर इंसान का काम करने या करवाने का अपना -अपना ढंग होता है। यदि उसी काम को प्यार और सलीके के साथ करवा लिया जाए तो काम करने वाला खुशी-खुशी दोगुना काम कर देता है। उन्होंने कहा कि संजीव कुमार के नेतृत्व में स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया है।  दाखिला मुहिम  में पहले नंबर पर लाया है, जो कि अपने आप में एक मिसाल है। यह एक योग्य अफसर की बढि़या योजना का नतीजा है। उनकी तरफ से और भी बहुत से ऐसे काम किए गए हैं, जिनको आने वाले समय में याद किया जाएगा। इस अवसर पर लेक्चरर रविंदर पाल सिंह, रजनीश कुमार गुलियानी, गुरमेल सिंह, दलवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह निमाना, नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here