रक्तदान करना सबसे बड़ा धर्म: गगन राणा

दातारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। शिवि शिवाय वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिले में रक्तदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहा है |आज दातारपुर में ये विचार राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर सोसायटी के सोशल एक्टिविस्ट गगन राणा और सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ. तरुण शर्मा ने व्यक्त किए | डॉक्टर तरुण ने बताया कि जिले में अनेक युवा संगठनों एवम युवा कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनसाधारण। को रक्तदान के महत्व एवम इस बारे में फैली भ्रांतियों के निवारण हेतु जागरूक किया जा रहा है | युवा प्रेरक व वक्ता गगन राणा ने कहा कि रक्तदान करना यह प्रक्रिया होती है, जिसकी हम सब लोगो में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है |

Advertisements

रक्तदान पक्रिया बढ़ावा देने एवम लोगों से रक्तदान करके जीवन बचाने का आग्रह किया जा रहा है | लोगों को सुरक्षित रक्तदान के बारे में बताया जाता है | कोर्डिनटर नेहा राणा ने बताया कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए | उस व्यक्ति का वजन 50 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए और उसका शरीर पूरी तरह तंदुरुस्त होना चाहिए | रक्तदान मतलब वो दान जिसमे लोग अपना रक्त दूसरे लोगो को दान करते है | जिससे उन लोगो की मदद होती है , जिसकी स्वास्थ्य संबंधित बहुत गंभीर समस्या है, जिस कारण अनेक लोगों के शरीर के अंदर रक्त की कमी होती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here