1971 जंग के 50वें विजय दिवस पर निकाली जा रही मशाल यात्रा का टांडा में स्वागत

टांडा (द स्टैलर न्यूज़)। 1971 की जंग में पाकिस्तान के घुटने नीचे लगाने वाली भारतीय फ़ौज की ओर से जीत की ख़ुशी में नेशनल वार मेमोरियल दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रवाना की गई राष्ट्रीय मशाल यात्रा का टांडा में भरवां स्वागत किया गया| टांडा आर्मी ग्राउंड कमेटी के सहयोग के साथ आर्मी स्टेशन उच्ची बस्सी के कमांडेंट कर्नल आरके सिंह की अगुवाई में हुए समागम दौरान टांडा की अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं के मेंबरों ने भाग लिया| इस मौके कर्नल आरके सिंह, कर्नल डीएस चामयाल, मेजर लखविंदर सिंह, मेजर दीपक सिंगल, कैप्टन गुंजार ठाकुर की मौजूदगी में हॉकी अकैडमी तथा सरकारी कालेज टांडा के एनसीसी कैडिटों ने फूलों की बर्खा के साथ मशाल का स्वागत किया| इस मौके बच्चों की ओर से भारतीय फ़ौज के कुर्बानियों भरे इतिहास के गौरवमई इतिहास तथा देशभक्ति के ज़ज्बे का शानदार प्रोग्राम पेश किया|

Advertisements

इस मौके 1971 जंग के बहादुर सूरमों कर्नल राम सिंह व अन्यों के साथ-साथ शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों को सम्मानित किया गया| इस मौके कर्नल आरके सिंह तथा यह जंग लड़ चुके सेवामुक्त कर्नल राम सिंह ने भारतीय फ़ौज की बहादुरी के बारे में बताते हुए कहा कि इस जंग में पाकिस्तान के 39 हज़ार फौजियों को कैद किया गया था| इस मौके बलराज सिंह, बलराम सैनी, विकास बहल, कोच तरलोक सिंह, तजिंदर सिंह ढिल्लों, डॉ. केवल सिंह, प्रीतम सिंह, डॉ. प्रीत महिंदर सिंह, गुलशन अरोड़ा,वरिंद्र पुंज, हरमीत सिंह औलख, चौधरी कमल सैनी, मंदीप सिंह, रोहित टंडन, मंजीत सिंह खालसा, प्रदीप विरली, राजीव कुकरेजा, दलजीत सोढ़ी, मेजर गुरमीत सिंह, पूर्व प्रिंसिपल परविंदर कौर, डॉ. सौरव नागर, नरिंदर अरोड़ा व अन्य उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here