श्रमदान कर खुद के साथ रखें देश वासियों को भी स्वस्थ: नीति तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश वासियों को एक संदेश दिया है कि हम अपने आसपास के लोगों की अगर थोड़ी थोड़ी मदद भी कर दें, तो समाज का काया कल्प हो सकता है। इस लिए हम सभी को चाहिए कि समाज की जरूरत के हिसाब से श्रमदान कर समाज को सवस्थ रखने में अपना योगदान दें। उपरोक्त  शब्द भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ ने सेवा से सर्मपण कार्यकरम के तहत बलवीर कालोनी में कोरोना व डेंगू से बचाव हेतु अभियान की शुरूआत करते हुए कहे। नीति तलवाड़ ने कहा कि जब तक आम नागरिक अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी नही समझता, तब तक सवच्छ भारत का सपना साकार नहीं हो सकता। उन्होने कहा आज बलबीर कालोनी में डेंगू से बचाव हेतु अलग अलग रासायनों का छिडक़ाव किया गया है। उन्होने कहा कि अगर हम थोड़ा सा ध्यान दें  और अपने आसपास गंदा पानी खड़ा न होने दें, तो डेंगू का मच्छर पनप ही नहीं सकता।

Advertisements


नीति तलवाड़ ने कोरोना के प्रति लोगों की संवेदनशीलता कम होने पर चिन्ता करते हुए कहा कि अभी भी कोरोना की तीसरी लहर का खतरा कम नहीं हुआ, इस लिए हमें अभी भी पहले जैसी सावधानियां ही अपनानी होंगी। उन्होने लोगों को मास्क व सैनाटाईजऱ बांटते हुए कहा कि हमें लापरवाही से दूसरी लहर  का प्रकोप देखने को मिला था, इसलिए तीसरी लहर हमारी गलती से न आए, इस के लिए सुचेत रहें। इस मौके पर भाजपा महांमत्री मीनू सेठी ने बताया कि आज भाजपा की तरफ से अलग अलग जगहों पर सेवा कार्य किए गए हैं, जिसे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सवच्छ भारत का सपना साकार हो सके। उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर कृष्ण अरोड़ा, कुलवंत कौर, राज कुमार सिद्दू ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर आशीष भारदवाज, मुस्कान अग्रिहोत्री, ऊषा किरण सूद, प्रवीण सैनी, अंजना, श्री देवी, बिंदर पाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here