रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर ने लगाया चौथा मुफ्त कैंसर डिटैक्शन कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर द्वारा प्रधान रजिंदर मोदगिल की अध्यक्षता में लैम्पी अहलुवालिया प्रधान इनरब्हील क्लब के सहयोग से रोटरी फाउडेशन प्रोग्राम (रोटरी क्लब जालंधर वैस्ट) के अंर्तगत फ्री कैंसर डिटैक्शन कैंप (मैमोग्राफी मोबाइल यूनिट) द्वारा माडल टाऊन क्लब में लगाया गया। इस कैंप में विशेष रूप से पूर्व जिला गर्वनर जीएस बावा, डा. नरेश सूद, प्रोजैक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र, प्रिं. टमाटनी आहुवालिया, माडल टाऊन क्लब प्रधान मलकीत सिंह सौंध, जसवीर सिंह, रोटेरियन कुलदीप सिंह रोटरी क्लब जालंधर वैस्ट उपस्थित हुए।

Advertisements

कैंप में 91 महिलाओं का किया फ्री चैकअप

इस मौके पर टिमाटनी आहुलाविया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा इस प्रोजैक्ट की आज के समय में अहमियत बताई। इस मौके पर क्लब प्रधान रजिंदर मोदगिल ने बताया कि इससे पहले इसी प्रकार का तीसरा कैंप जैन कालोनी में लगाया था और वहां पर करीब 86 महिलाओं की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट उनके मोबाइल पर ऑनलाइन दिल्ली से प्राप्त हुई। रोटरी क्लब जालंधर वैस्ट का इस पूरे कैंप में सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर प्रोजैक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र ने क्लब के आगामी प्रोजैक्ट की जानकारी दी तथा बताया कि शीघ्र ही सरवाईकल कैंसर (बच्चेदानी का कैंसर) के बचाव के लिए 8 से 14 साल की लड़कियों का टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा।

जिसमें जरुरतमंदों से बहुत ही कम कीमत वसूल की जाएगी। इस मौके पर लैम्पी अहलुवालिया, जीएस बावा, मलकीत सिंह सौंध ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जीएस बावा, रजिंदर मोदगिल, योगेश चंद्र, अशोक जैन, सुमन नैय्यर, ओमकांता, सुरिंदर कौर, लैम्पी अहलुवालिया, टिमाटनी अहलुवालिया, कुसुम महेश्वरी, नीरू महेश्वरी, वीना मल्होत्रा, सादीका शर्मा व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here