नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा-ये आखिरी मौका

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अब पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर चन्नी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। सिद्धू ने पत्र में बिजली, बेअदबी मामले व खनन सहित कई मुद्दे उठाए हैं। सिद्धू ने लिखा कि कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत हासिल किया। वह पिछले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए 55 विधानसभा सीटों पर गए, जिनमें से 53 पर कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने एक विधायक, मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हाईकमान द्वारा तय एजेंडे पर काम किया। सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखा कि पंजाब के पुनरुत्थान के लिए यह आखिरी मौका है। पंजाब के दिल के मुद्दे, जिन्हें आपने (सोनिया गांधी) भली-भांति समझा और पिछले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिए 18 सूत्रीय कार्यक्रम दिया। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी और कोटकपूरा और बहिबल कलां में पुलिस फायरिंग की घटनाओं के दोषियों को सजा देने की मांग की है। उन्होंने पंजाब में ड्रग तस्करी का मुद्दा भी उठाया और 3 कृषि कानूनों को खारिज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमें सभी घरेलू उपभोक्ताओं को निश्चित बिजली सब्सिडी देनी चाहिए, चाहे वह बिजली की कीमत घटाकर या सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली हो।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here