100 करोड़ भारतीयों को कोरोना वैक्सीन लगाकर प्रधानमंत्री मोदी ने रचा इतिहास: बिट्टू भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सार्थक नीतियों के चलते ही आज देश कोरोना जैसी महामारी से ऊभर पाया है तथा आगे भी इससे बचाव हेतु किए जा रहे टीकाकरण मुहिम में तेजी से कार्य किया जाना भी सराहनीय है। मात्र 9 माह के भीतर देश में 100 करोड़ लोगों को कोरोना बचाव हेतु वैक्सीन लगाकर प्रधानमंत्री मोदी ने इतिहास रच दिया है। यह सिर्फ उनकी दूरगामी सोच और देशवासियों के प्रति सेवा भावना का ही परिणाम है। यह विचार जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं सेवा ही संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू ने बाजार शीतला मंदिर, शीश महल एवं वार्ड 38 निवासियों के साथ इस खुशी को सांझा करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर भाटिया ने कहा कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया और अपने देश के लोगों को ही नहीं बल्कि विदेशों में भी वैक्सीन भिजवाकर वहां के लोगों को भी कोरोना से बचाने में अहम भूमिका अदा की है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी भी वैक्सीन नहीं लगवाई है वे जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज़ जरुर लगवाएं। इस मौके पर श्री भाटिया ने इस मुहिम को कामयाब बनाने में दिन रात मेहनत से लगी टीकाकरण टीमों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों का भी धन्यवाद किया, जिनकी अथक मेहनत एवं लग्न से किए कार्य के चलते यह संभव हो पाया है। इस मौके पर उमेश जैन, मोहित कैंथ, सतपाल भाटिया, दीपक खन्ना, कमल कुमार, अशोक कुमार, शिव कुमार, सुरिंदर कुमार, गोपाल, करन सेठी, वरिंदर जैन, बबलू जैन, लक्की भाटिया एवं पप्पू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here