विधानसभा हलका चब्बेवाल अधीन पड़ते गांवों के बिजली के बकाया बिल किए माफ: डा. राज कुमार

चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की तरफ से बिजली के पिछले बकाया माफ करने को लेकर हलका विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल के दिशानिर्देशों पर आज हलके में पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस माहिलपुर में बिजली बिल माफ करने के फार्म भरे गए। डा. राज ने हलका वासियों को संबोधित किया और कांग्रेस सरकार द्वारा जारी सहूलतों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने गरीब जरुरतमंद परिवारों के 2 किलोवाट तक के बिजली के बकाया बिल माफ करके एक बड़ी राहत दी है। इसी सहूलत के तहत आज विधानसभा हलका चब्बेवाल के तहत पड़ते गांवों के करीब 500 के करीब सदस्यों के लगभग 13 लाख रुपये के बिजली के बिल माफी के फार्म भरे गए तथा शेष रहते खप्तकारों को भी इस सहूलत का लाभ देने के लिए जल्द ही फार्म भरे जाएंगे।

Advertisements

इस दौरान जिन लोगों के बिजली के बिल न देने के चलते कुनैक्शन काटे गए थे को भी दोबारा जोडऩे संबंधी डा. राज ने निर्देश जारी किए। उनके निर्देशों पर काटे गए कुनैक्शन पुन: जोड़े जाने शुरु कर दिए गए थे। इस अवसर पर कार्यकारी इंजी. माहिलपुर इंजी. समीर पवन, एसडीओ बसी कलां महिंदर सिंह, ऐसडीओ माहिलपुर सुखजीत सिंह, एसडीओ कोट फतूही सुखजिंदर सिंह, एसडीओ सैला खुर्द सूरा सिंह, एनआरआई स्टेट कमिशन के सदस्य दलजीत सिंह सहोता आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here