चुनाव को नजदीक देख पंजाब की कांग्रेस सरकार को आई जनता की याद: जिम्पा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावों को नजदीक देखकर बिजली दरों में कटौती की और यह सभ कुछ चुनावों तक की सीमित है। इस लिए आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार से मांग करती है कि अगर वह पंजाब के रखवाले हैं तो जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ देने के लिए स्कीमें लागू करें नहीं तो सत्ता से आप ही हट जाए क्योंकि जनता इनकी बात में अब आने वाली नहीं है। यह विचार आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज एमसी ब्रह्म शंकर जिम्पा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर हलका इंचार्ज हरमिंदर सिंह बख्शी, सतवंत सियान, अमरजोत सैनी, रायो कैंडोवाल, कमलजीत गरेवाल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर श्री जिम्पा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पंजाब और पंजाबियों की बेहतरी के लिए स्टैंड बिलकुल साफ है जबकि कांग्रेस चुनावों को नजदीक देख जनता को गुमराह कर रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि पंजाब की बेहतरी के लिए बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को रोकने के लिए पंजाब के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को पंजाब डोमीसाइड के अतिरिक्त नंबर (एक्सट्रा मार्कस) निर्धारित किए जाए, हरियाना, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि राज्यों की तर्ज पर प्राईवेट नौकरियों के लिए पंजाब के बेरोजगारों के लिए 80 फीसदी कोटा निर्धारित किया जाए, सरकारी भार्तियों के लिए मुकाबला परीक्षा (कंपीटेटिव एग्जाम) की फाइनल मैरिट सूची में वेटिंग सूची लाजमी बनाई जाए, सरकारी भर्तियों के लिए किराए के लिए हुई प्राईवेट कंपनी टाटा कंसलटैंसी सर्विसज (टी.सी.एस.) के साथ समझौता तुरंत रद्दा किया जाऐ क्योंकि कंपनी पर भर्ती प्रक्रिया में घपलेबाजी करने के लिए कई मामले चल रहे है। दूसरा जब पंजाब सरकार के पास पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन (पीपीएससी) और पंजाब स्टेट सुबारडीनेट सर्विसज (पीएसएसएस) बोर्ड जैसे अपने जिम्मेवार अदारे है तो टीसीएस कंपनी का क्या काम। इसी तरह पुलिस भर्तियों का ट्रायल भी टीसीएस जैसे निजी कंपनियों की जगह पंजाब पुलिस के नोडल अधिकारियों द्वारा लिया जाए, अगामी सभी भर्ती परीक्षाएं ऑफलाइन और एक दिन के लिए ली जाए, क्योंकि ऑनलाइन और कई-कई शिफ्टों में हुई परीक्षाओं में घपलेबाजी सामने आ रही है, बार-बार मुलतवी की जा रही पुलिस भर्ती परीक्षाओं के उम्मीदवारों को आयु की सीमा में छूट दी जाए, क्योंकि लंबे समय पर भर्तियां नहीं हुई।

जिससे लाखों नौजवान ओवरऐज हो गए, इस लिए आयु की ऊपर की सीमा की शर्त हटाई जाए। किसी भी भर्ती परीक्षा से पहले पेपर की सैटिंग मौके गलतियों की गुंजाइश जीरो की जाए ताकि पेपर की हालत सैटिंग कारण सारी की सारी भर्ती प्रक्रिया अदालती उलझनों में न घिरे, सेवा मुक्ति के साथ खाली होते पदों पर सेवा मुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के सेवाकाल में बढ़ोतरी सख्ती के साथ रोका जाए, भर्ती परीक्षा के लिए बेरोजगारों की मुकम्मल फीस माफ हो। बेरोजगारों के पास नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपए इक्ट्ठा करना अनैतिक है, पंजाब के सरकारी कालेजों में कई-कई वर्ष बतौर गैस्ट फैकिलटी पढ़ा रहे टीचरों को बिना शर्त पहल के आधार पर पक्का किया जाए। 40-50 वर्ष की आयु के इस पढ़ाव में आकर उनकी नौकरी पर तलवार लटकाना बेइंसाफी होगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कांग्रेस अपने वायदे मुताबिक प्रदेश के सभी बेरोजगारों को प्रति महीना 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता पिछले बकाए सहित जारी करे। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर इन सभी जनहितैषी नीतियों को लागू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here