इक्टठे पैदा हुए और इक्ट्ठे मौत की नींद सो गए, आखिरी वीडियो में पिता पर लगाए थे प्रताड़ित करने का आरोप

रायपुर (द स्टैलर न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के दो जुड़वा भाई शिवराम साहू और शिवनाथ का निधन हो गया है। बलौदा बाजार जिले के खैंदा गांव में रहने दोनों भाइयों के शरीर आपस में जुड़े हुए थे और इनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं। जुड़वा भाइयों की मौत के बाद उनका एक वीडियो भी सामने आया है। इस आखिरी वीडियो में दोनों ने अपने पिता पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। करीब एक मिनट के वीडियो में दोनों भाई कह रहे हैं कि उनके पिता उन्हें एक पैसा नहीं देते। उनके पैसों से रोज शराब पीते हैं। दोनों भाई ये भी कह रहे हैं कि लवन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वीडियो में दोनों भाइयों ने पिता पर उनके 20 लाख रुपये हथियाने का आरोप भी लगाया है।
स्थानीय पुलिस ने भी घरवालों की बात को ही सही मान लिया और बगैर पोस्टमार्टम के दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। इसे लेकर लवन पुलिस चौकी प्रभारी पर भी सवाल उठ रहे हैं। अंतिम संस्कार के वक्त भी मौजूद ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। शिवनाथ और शिवराम की उम्र करीब 20 साल थी और इनके दो धड़, दो सिर, चार हाथ के साथ दो पैर थे। दोनों भाई एक साथ अपने सारे काम किया करते थे क्योंकि इनके धड़ आपस में जुड़े थे। उनके पिता राजकुमार साहू ने डॉक्टरों से हवाले से बताया कि दोनों बेटों के दिल, फेफड़े और दिमाग अलग-अलग था। दोनों भइयों को काफी दिनों से जुकाम और बुखार था।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here