सरकारी स्कूल चौहाल में करवाए पोस्टर मेकिंग मुकाबले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के दिशा-निर्देशों अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों के पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए| इस मौके पर स्कूल के स्वीप नोडल अधिकारी संजीव शर्मा तथा अंकुर शर्मा ने कहा कि बच्चों को मतदान प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए| उन्होंने कहा कि 18 साल की आयु पूरी करने वाले हर बच्चे की वोट जरूर बनी होनी चाहिए| इसके लिए वह अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं|

Advertisements

उन्होंने कहा कि जो बच्चे आने वाले समय में 18 साल के होने वाले हैं उनको भी जागरूक किया जाना चाहिए| इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने कहा कि विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत जो भी कार्य स्कूल को दिया जाता है उसे समय पर पूरा किया जाएगा| कोई भी बच्चा जो योग्यता रखता हो उसकी वोट हर हाल में बनाई जाएगी| उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गांव में एक जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी ताकि गांव के लोगों को भी वोट बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके| इस मौके पर करवाए गए पोस्टर मेकिंग मुकाबलों में रूपिंदर कौर पहले, हिमांशी दूसरे तथा रोमा तीसरे स्थान पर रही | इस मौके पर लेक्चरर संदीप सूद तथा मुकेश कुमार भी उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here