100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण यकीनी बनाने के लिए ‘हर घर दस्तक प्रोगराम के अंतर्गत घरों में दी जायेगी दस्तक

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर में सौ प्रतिशत कोविड टीकाकरण को यकीनी बनाने के उदेश्य से ज़िला प्रशासन की तरफ से ‘हर घर दस्तक प्रोगराम के अंतर्गत जिले के हर घर में पहुँच की जाएगी, जिससे वैक्सीनेशन से रहते लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण के अंतर्गत कवर किया जा सके।यह बात डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने मुख्य सचिव, पंजाब श्री अनिरुद्ध तिवाड़ी की अध्यक्षता में वीडियो कानफ्रासिंग के द्वारा हुई बैठक में भाग लेते हुए कही। उन्होंने बताया कि जिले में ‘हर घर दस्तक अभियान को प्रभावशाली ढंग के साथ लागू करने के लिए बहुपक्षीय योजना तैयार की जा चुकी है ,जिससे कोई भी योग्य लाभपातरी टीकाकरण से खाली न रहे।

Advertisements

श्री थोरी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत आशा और ए.एन.एम. वर्करों की तरफ से वैकसीनेशन से रहते व्यक्तियों और जिन की दूसरी ख़ुराक रहती है, की पहचान का काम शुरू कर दिया गया है, जिनको टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि जिनकी दूसरी ख़ुराक रहती है, उनको दूसरी ख़ुराक प्राप्त करने के लिए फ़ोन करके प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह, ज़िला टीकाकरण अधिकारी डा.राकेश चोपड़ा के इलावा अन्य भी अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here