सीमावर्ती गांव सियाल में 300 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। सेना ने जिला राजौरी के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के सरकारी मिडल स्कूल सियाल के समीप मैदान में पशु चिकित्सा शिविर लगाया। इसमें दूरदराज के गांवों से गुज्जर और बक्करवाल समुदाय के लोगों ने पशुओं की जांच करवाई। सेना के अधिकारियों ने कहा कि यह शिविर सिविल मेडिकल टीम के साथ एक संयुक्त पहल है। सरकारी पशु चिकित्सालय नौशहरा के डॉक्टरों और नर्सिंग सहायकों ने शिविर के संचालन में सेना की मदद की। इसमें तीन सौ के करीब पशुओं की जांच की गई।
सेना की इस पहल की सभी ने सराहना की। ऐसे पशु चिकित्सक शिविरों के आयोजन की दिशा में सेना के निरंतर और अथक प्रयासों से सेना और जनता के बीच एक अच्छा तालमेल स्थापित करने में मदद मिली है। मौके पर बीडीसी चेयरमैन सेरी नीना शर्मा और पंचायत मंगलदेवी (सेरी)ए के सरपंच बलवंत राज ने सेना की राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन का धन्यवाद किया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here