मनीष सिसोदिया होशियारपुर पहुंचे, सरकार बनने पर कारोबारियों की सभी समस्याएं हल करने का दिया आश्वासन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को होशियारपुर पहुंचे। यहां पहुंचने पर हलका इंचार्ज ब्रह्म शंकर जिंपा की अगुवाई में आप कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वह मानवता मंदिर में नतमस्तक हुए और वहां का इतिहास जाना और कमेटी प्रबंधकों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने सुतैहरी रोड पर एक होटल में कारोबारियों से मीटिंग दौरान उनकी समस्याएं जानीं। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कारोबारियों को आश्वासन दिया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने कारोबारियों की सभी मुश्किलें हल की जाएंगी। उन्होंने पार्टी के एजेंडे के बारे में कारोबारियों को बताया। उन्होंने पंजाब से युवाओं के विदेशों में हो रहे पलायन पर भी चिंता जताई और राज्य सरकार की नीतियों को कोसा। सिसोदिया ने कहा कि सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी की सरकार जहां लोगों को सुविधाएं देगी वहीं कारोबारियों और किसानों के लिए भी अच्छी योजनाएं लाई जाएंगी।

Advertisements

वहीं हलका इंचार्ज ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली वासियों की तरह पंजाब वासियों को भी सहुलियतें दी जाएंगी। उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार व केंद्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। हलका इंचार्ज जिंपा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाबियों की पहली पसंद बन चुकी है, क्योंकि उन्हें पता है कि पंजाब का सेहत सिस्टम एजुकेशन सिस्टम को सिर्फ केजरीवाल ही बदल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here