दिव्यांगों को सुविधाएं देने के लिए अलिमको 26 से लगाएगा असेसमेंट कैंप: मुकेश गौतम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम ने बताया कि दिव्यांगजन व्यक्तियों की भलाई के लिए ए.डी.आई.पी योजना के अंतर्गत अलिमको की ओर से जिले में कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में दिव्यांगजन व्यक्तियों की जरुरत के अनुसार उनको दी जाने वाली वस्तुएं जैसे कि व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, क्रैचस, बनावटी अंग देने संबंधी असेसमेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजित कैंपों के लिए दिव्यांग व्यक्तियों की रजिस्ट्रेशन कॉमन सर्विस सैंटर(सी.एस.सी) के कर्मचारियों की ओर से की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के बाद इन दिव्यांग व्यक्तियों की अलिमको की ओर से आए अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से असेसमेंट की जाएगी, ताकि पता चल सके कि उनको किस उपकरण की जरुरत है ।                    

Advertisements

मुकेश गौतम ने बताया कि यह कैंप 26 नवंबर को डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर, 27 को लंगर हाल हाजीपुर रोड दसूहा, 29 को बी.डी.पी.ओ कार्यालय मुकेरियां, 30 को बाबा बूटा भगत यादगारी हाल उड़मुड़ टांडा व 1 दिसंबर को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक लगाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जरुरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अपने साथ दिव्यांगता सर्टिफिकेट की कापी, आधार कार्ड की कापी, पासपोर्ट साइज फोटो व आय संबंधी सर्टिफिकेट साथ लाना अनिवार्य होगा ताकि इन व्यक्तियों की रजिस्ट्रेशन व असेसमेंट समय पर हो सके। उन्होंने बताया कि दिव्यांग आवेदकों के पास मासिक आय 15 हजार रुपए से कम या वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से कम का आय सर्टिफिकेट होना जरुरी है।
                                             

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here