शहीद जनरल रावत की शहादत को देश सदैव याद रखेगा: राकेश चोपड़ा

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत,उनकी पत्नी व पंजाब के तरनतारन के निवासी नायक गुरसेवक सिंह व अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धासुमन भेंट किए गए। इस मौके पर मंदिर धर्म सभा में जनसेवा दल के चेयरमैन राकेश चोपड़ा, उप चेयरमैन संजीव बजाज, सीनियर नेता रविंदर अरोड़ा राजू, समाज सेवक विक्रम अरोड़ा की अगुआई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राकेश चोपड़ा ने रावत, उनकी पत्नी व हादसे में जान गंवाने वाले अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि भेंट की।

Advertisements

इस मौके पर राकेश चोपड़ा ने कहा कि सीडीएस विपन रावत ने देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया और उनकी शहादत को देश सदैव याद रखेगा। उनके साथ शहीद हुए पंजाब के तरनतारन के निवासी नायक गुरसेवक सिंह और अन्य सैन्य अधिकारियों को भी वह शत शत नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सेना दिन रात और हर प्रकार की विकट परिस्थिति में देश व देशवासियों की सुरक्षा में डटे हुए हैं। इनकी कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्व.रावत का जीवन हमारे सैनिकों का सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा और हमारे सैनिकों का हौसला बढ़ाएगा। संजीव बजाज और रविंदर अरोड़ा ने कहा कि विपिन रावत 16 दिसंबर 1978 को 11 गोरखा राइफल की पांचवीं बटालियन में नियुक्ति के पश्चात विभिन्न पदों पर रहते हुए 31 दिसंबर 2016 को देश के 27वें आर्मी चीफ बने थे। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस अवसर पर रजत, विक्रम अरोड़ा,परम राजपूत,संजय सूद,भीषम सूद,अनिल कुमार ठीगी, सुमंग शर्मा,रवि,विजय,सुरेश कुमार आदि सहित अन्य पदाधिकारियों ने समस्त दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here