पबजी की लत में चढ़ा कर्ज, फिरौती के चक्कर में कर डाली चचेरे भाई की हत्या

बीकानेर (द स्टैलर न्यूज़)। पबजी और फ्री फायर गेम की लत में कर्ज बढ़ा तो नाबालिग ने फिरौती मांगने के बहाने चचेरे भाई की ही हत्या कर डाली। यह मामला राजस्थान के नागौर जिले की है। यहां 16 वर्षीय लडक़े ने पबजी और फ्री फायर के चक्कर में अपने 12 साल के चचेरे भाई की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को जमीन में गाड़ दिया। वहीं असम में बैठे चचेरे भाई के अंकल को फेक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगता रहा। सोमवार को पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वह गांव के तालाब किनारे जमीन में गाड़ी लाश बरामद की। दरअसल मामला 8 दिसंबर का है। यहां धुड़ीला गांव का प्रवीण शर्मा (12) मां का मोबाइल लेकर अचानक घर से गायब हो गया। प्रवीण के चाचा ने अगले दिन पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि प्रवीण को पबजी और फ्री फायर गेम खेलने की आदत थी। इस पर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से प्रवीण की तलाश शुरू कर दी। वहीं इस बीच असम में रहने वाले प्रवीण के अंकल को एक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज आया कि प्रवीण उसके पास दिल्ली में है। अगर उसे जिंदा चाहते हो तो पांच लाख का बंदोबस्त कर लो।

Advertisements

पुलिस ने बताया कि जिस इंस्टाग्राम आईडी से पैसे मांगे जा रहे थे। उसका आईपी एड्रेस प्रवीण के साथ गायब हुए मोबाइल का था। लोकेशन भी उसके गांव की थी। इस मोबाइल में इंटरनेट हॉटस्पॉट से चलाया जा रहा था। इस बीच नाबालिग चचेरे भाई पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने पूरा सच बता दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पबजी, फ्री फायर और तीन पत्ती खेलता है। इनमें लगातार हारने के कारण कर्ज बढ़ गया था। इसके लिए पैसों की जरूरत थीं। इस लिए उसने गांव के तालाब किनारे प्रवीण की हत्या कर दी। वह लाश नाले में गिरकर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी। इसके बाद मोबाइल से सिम निकालकर फेंक दी। फिर फेक आईडी बनाकर फिरौती मांगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here