साहिबज़ादों के ‘शहीदी जोड़ मेल’ सम्बन्धी शिक्षा मंत्री द्वारा महत्वपूर्ण घोषनाएँ

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। दशमेश पिता श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के पूरे परिवार द्वारा दिए गए अतुलनीय बलिदान के बारे में नई पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए महत्वपूर्ण घोषनाएँ करते हुए पंजाब के शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने राज्य के समूह शैक्षणिक संस्थानों को चार साहिबज़ादों की शहादत को समर्पित विशेष सत्र करवाने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बन्धी शिक्षा विभाग द्वारा एजुसेट के द्वारा प्रसिद्ध शख्सियतों द्वारा ‘शहीदी जोड़ मेल’ की महानता के बारे में लैक्चर करवाया जाएगा, जिससे प्रत्यक्ष रूप से पंजाब के विद्यार्थी जुड़ेंगे। आज यहाँ जारी प्रैस बयान में स. परगट सिंह ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों को निर्देश दिए गए हैं कि ‘पोह’ के सर्द महीने में घटीं महान घटनाओं में अत्याचार के खिलाफ डटकर खड़े होने और धर्म की ख़ातिर अपना सब कुछ कुर्बान करने का इतिहास समाया हुआ है, जिससे  कारण हमारी युवा पीढ़ी को इस बारे में अवगत करवाना हमारा नैतिक कर्तव्य है, जिससे आने वाली पीढ़ी हमारे इतिहास के महान नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से अवगत होकर प्रेरणा प्राप्त कर सकें। 
शिक्षा मंत्री ने कहा कि श्री चमकौर साहिब में बड़े साहिबज़ादों बाबा अजीत सिंह जी और बाबा जुझार सिंह जी और श्री फतेहगढ़ साहिब में माता गुजरी जी, छोटे साहिबज़ादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की अतुलनीय शहादत का उदाहरण दुनिया में कहीं नहीं मिलता। यह घटनाएँ हमें सच्चाई और न्याय से जूझने की प्रेरणा देती हैं। स. परगट सिंह ने कहा कि इस सम्बन्धी सभी शैक्षणिक संस्थान अपनी-अपनी संस्थाओं में किसी एक दिन कम से कम एक घंटे की अवधि का कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उनके जीवन से अवगत करवाएँ। इस सम्बन्धी शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों को बाकायदा पत्र जारी कर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी, उनके समूचे परिवार, ख़ासकर चार साहिबज़ादों की शहीदी के बारे में बच्चों को जानकारी देने के लिए कहा गया और 23 दिसंबर तक एक घंटे का कार्यक्रम करवाया जाए। यह कार्यक्रम भाषण प्रतियोगिता, शबद गायन, प्रश्रोत्तरी और पेंटिंग के करवाए जाएँ। स. परगट सिंह ने इस सम्बन्धी ‘जीवत कई हज़ार’ नाम के प्रोजैक्ट का पोस्टर भी रिलीज़ किया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here